---विज्ञापन---

‘6 साल में समझ आई एकतरफा प्यार की ताकत,’ करण जौहर ने Ranbir Kapoor को बयां की लव स्टोरी

Karan Johar love story: ऐ दिल है मुश्किल पहली ऐसी फिल्म है जो करण जौहर की पर्सनल जिंदगी पर आधारित है, उन्होंने रणबीर को बताया है कि उन्हें ऐसे व्यक्ति से प्यार हो गया था जो कभी उनका नहीं हो सकता।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 9, 2023 13:11
Share :
karan johar discuss his love life with Ranbir
image credit: social media

Karan Johar love story: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की 2016 में आई फिल्म ऐ दिल है मुश्किल को फैंस ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में उनके साथ मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी थीं। तीनों का ये ट्राएंगल लोगों के दिल में घर गया है। इसे करण जौहर (Karan Johar) ने डायरेक्ट किया था। एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने बताया है कि ये फिल्म उनकी खुद की लव स्टोरी पर आधारित है। उन्होंने बताया की एकतरफा प्यार क्या होता है ये मैंने खुद के अनुभव से सीखा है।

जब करण जौहर के दिल के हुए थे टुकड़े

फिल्म निर्माता करण जौहर ने एक इंटरव्यू में बताया है, करण ने बताया कि ऐ दिल है मुश्किल उनके दिल टूटने की कहानी है उन्होंने साझा किया, “ऐ दिल है मुश्किल एक लव स्टोरी के रूप में आई जो मेरी कहानी थी। वह मेरी कहानी थी क्योंकि उन छह सालों में मुझे किसी ऐसे व्यक्ति से प्यार हो गया जो मेरा नहीं था और मुझे समझ आया कि एकतरफा प्यार क्या होता है।

---विज्ञापन---

करण ने बताई एकतरफा प्यार की परिभाषा

करण ने  आगे कहा, “तब मुझे एहसास हुआ कि एकतरफा प्यार नाम का एक प्राणी होता है जो दिल तोड़ने वाला होता है, यह आपको टुकड़े-टुकड़े कर सकता है जब हम दिल का दर्द कहते हैं, यह सच है, यह पीड़ा देता है और यह नरक की तरह पीड़ा देता है। आपको ऐसा महसूस होता है जैसे सचमुच आपकी पैरों तलें जमीन खिसक गई है और तब आपको समझ नहीं आता कि क्या करें।”

ये भी पढ़ें-सोनिया गांधी की शादी में Amitabh Bachchan की मां का था बड़ा रोल, पालम एयरपोर्ट से हुई थी शुरुआत

---विज्ञापन---

 रणबीर ने करण से पूछा ऐसा सवाल

इसके बाद करण जौहर जब फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर को समझा रहे थे तब रणबीर उनसे पूछते हैं क्या ये आपकी कहानी है, क्योंकि जिस तरह से करण जौहर लाइन बयां कर रहे थे उसे सुन ऐसा लग रहा था कि ये उनके दिल से निकली है। यही सब देखकर रणबीर कपूर उनसे ये पूछने पर मजबूर हो गए कि ”क्या ये लव स्टोरी तुम्हारी है? इसके जवाब में करण कहते हैं हां, ये सुनते ही करण रणबीर को अपने साथ कमरे में ले गए और इसके बाद दोनों ने साथ में ड्रिंक की और करण उन्हें अपनी पूरी प्रेम कहानी सुनाने लगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पहली ऐसी फिल्म है जो करण जौहर की खुद की जिंदगी पर आधारित थी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 09, 2023 01:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें