TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

’10 में से 9 महामंडलेश्वर झूठे…’, Mamta Kulkarni का बयान, महामंडलेश्वरों पर साधा निशाना

Mamta Kulkarni: बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस और साध्वी ममता कुलकर्णी एक बार फिर से अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वरों पर निशाना साधा है. आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा?

Mamta Kulkarni. image credit- social media

Mamta Kulkarni: बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस और साध्वी ममता कुलकर्णी अपने बेबाक और विवादित बयानों को लेकर चर्चा में आ ही जाती हैं. साध्वी ममता कुलकर्णी इस वक्त भी अपने एक बयान को लेकर ही चर्चा में हैं. ममता ने महामंडलेश्वरों पर निशाना साधते हुए एक बयान दिया है, जिसकी वजह से अब एक्ट्रेस चर्चा में हैं. आइए जानते हैं कि ममता ने क्या कहा है?

ममता कुलकर्णी ने दिया बयान

साध्वी ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वरों पर हमला बोलते हुए कहा कि दस में से नौ महामंडलेश्वर और तथाकथित शंकराचार्य झूठे हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें शून्य ज्ञान है. इसके अलावा ममला ने दावा किया कि उनके गुरुवर नाथ संप्रदाय से थे और एक तपस्वी संत थे.

---विज्ञापन---

क्या बोलीं ममता?

अपनी बात को जारी रखते हुए ममता कुलकर्णी ने ऋग्वेद में ऋषि कुणाल और श्वेतकेतु के संवाद का हवाला देते हुए कहा कि धर्म को राजनीति से दूर रखना चाहिए. ममता ने अपना ये बयान मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया है. इस दौरान उन्होंने धर्म, राजनीति और संत समाज से जुड़े कई मुद्दों पर अपना रिएक्शन दिया है.

---विज्ञापन---

अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर उठाए सवाल

इसके अलावा ममता ने अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें शंकराचार्य किसने नियुक्त किया? ममता ने कहा कि करोड़ों की भीड़ में रथ लेकर निकलने की क्या जरूरत थी? इतना ही नहीं बल्कि ममता का ये भी आरोप है कि शंकराचार्य की वजह से ही उनके शिष्यों को पिटाई झेलनी पड़ी.

अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ जाती हैं ममता?

गौरतलब है कि ममता अक्सर ही बयानों को लेकर चर्चा में आ जाती हैं. अभिनेत्री कुछ ना कुछ ऐसा कह ही देती हैं, जिसको लेकर चारों ओर बातें होने लगती हैं. इस वक्त भी सोशल मीडिया पर ममता को लेकर बातें हो रही हैं. मामला कोई भी हो लेकिन ममता उस पर अपना रिएक्शन देने से पीछे नहीं हटती हैं और उन्हें जो कहना होता है, वो कह देती हैं. इसके पहले भी एक्ट्रेस अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- पहले धनश्री, फिर आरजे महवश… अब किसके संग जुड़ा Yuzvendra Chahal का नाम? लेटेस्ट वीडियो ने इंटरनेट पर फिर मचाया बवाल


Topics:

---विज्ञापन---