सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' ने इन दिनों सिनेमाघरों और बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रखा है. फिल्म ने महज तीन दिनों में ही 100 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, इसके पहले फिल्म 'धुरंधर' ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और ये 2025 की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्म कहलाई. ऐसे में अब दोनों फिल्मों की सफलता के बीच करण जौहर का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने इस सफलता को बॉलीवुड की वापसी से जोड़ा है.
'धुरंधर' और 'बॉर्डर 2' की सक्सेस पर बोले करण जौहर
'धुरंधर' और 'बॉर्डर 2' की सफलता के बीच करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की. फिल्ममेकर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर लिखा, 'दोनों फिल्मों के बैक टू बैक सक्सेस से एक चीज साबित हो गई है कि बॉलीवुड इज बैक…यानी कि बॉलीवुड की वापसी हो चुकी है.' करण ने आगे लिखा, 'सभी धुरंधर एक्सीलेंस का बॉर्डर्स क्रॉस करेंगे, जब फिल्म इमोशनली कनेक्ट कर पाएगी दर्शकों से.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: सिर्फ 3 दिनों में 100 करोड़ पार, Border 2 ने गाड़ा सफलता का झंडा, रविवार को हुई 28% ज्यादा कमाई
---विज्ञापन---
'बॉर्डर 2' ने तीन दिनों में मारी सेंचुरी
सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास ही रच दिया है. फिल्म पर गल्फ देशों में बैन लगाया है फिर भी इसकी कमाई पर असर नहीं पड़ा. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने तीन दिनों में 121 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 158.5 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि सोमवार यानी कि चौथे दिन रिपब्लिक डे के मौके पर ये जबरदस्त कमाई कर सकती है. इसे रिपब्लिक डे का फायदा मिलेगा और ये 150 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी चौथे दिन पार कर जाएगी. ऐसे में देखना होगा कि फिल्म ऐसा करने में सफल हो पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: ‘गर्व है…’ धर्मेंद्र को पद्म विभूषण मिलने पर हेमा मालिनी का आया रिएक्शन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
'धुरंधर' ने किया 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. इसका सीक्वल 19 मार्च, 2026 को रिलीज किया जाएगा. ऐसे में फिल्म के दोनों पार्ट्स की बजट केवल 280 करोड़ बताया जा रहा है और इसके पहले पार्ट ने ही बॉक्स ऑफिस पर करीब 1300 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. इसकी धुआंधार कमाई के बीच कार्तिक आर्यन की 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' और धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' भी नहीं चल पाई.