Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

एक ऐसी फिल्म, जिसके आगे नहीं टिक पाए थे धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, 1984 में धरा का धरा रह गया था स्टारडम

Blockbuster Film in 1984: साल 1984 में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसके सामने बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्म ने घुटने टेक दिए थे. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन-सी फिल्म है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में...

Tohfa. image credit- social media

Blockbuster Film in 1984: बॉक्स ऑफिस पर हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं. हालांकि, टिकट खिड़की पर रिलीज होने वाली हर फिल्म सुपरहिट नहीं होती है. टिकट विंडो पर आने वाली फिल्मों को कमाई के लिए खूब संघर्ष करना पड़ता है. इस बीच आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो साल 1984 में आई थी और इसने उस साल धर्मेंद्र, बिग बी और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स को भी फेल कर दिया था. आइए जानते हैं इसके बारे में…

जितेंद्र की फिल्म 'तोहफा'

दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि साल 1984 में रिलीज हुई जितेंद्र की फिल्म 'तोहफा' है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही बवाल काट दिया था और बेहद शानदार कमाई की थी. फिल्म 'तोहफा' उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.

---विज्ञापन---

जया प्रदा और श्रीदेवी का अहम रोल

इतना ही नहीं बल्कि इस साल अमिताभ, धर्मेंद्र और राजेश खन्ना सभी की फिल्म जितेंद्र की 'तोहफा' के आगे घुटने टेक चुकी थीं. साल 1984 में रिलीज हुई इस फिल्म का डायरेक्शन कोवेलामुडी राघवेंद्र राव ने किया था. फिल्म में जितेंद्र लीड रोल में थे और उनके साथ जया प्रदा और श्रीदेवी ने भी बेहद अहम किरदार निभाया था.

---विज्ञापन---

9 करोड़ रुपये थी कमाई

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने उस समय टिकट खिड़की पर 9 करोड़ रुपये कमाए थे. अगर इस कलेक्शन को आज के हिसाब से देखा जाए, तो ये 140 करोड़ के बराबर माना जाता है, जो उस समय के हिसाब से बेहद बड़ी बात थी. जितेंद्र की फिल्म 'तोहफा' ने उस साल बवाल काट दिया था.

धरा का धरा रह गया स्टारडम

इसी साल अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शराबी', धर्मेंद्र की 'राज तिलक' और धर्मेंद्र और राजेश खन्ना की फिल्म 'धर्म और कानून' का इस फिल्म के आगे सिक्का नहीं जमा. ये फिल्म लोगों को पसंद तो आई, लेकिन 'तोहफा' के आगे लोगों ने कुछ खास घास नहीं डाला और इस वजह से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और इन तीनों का स्टारडम धरा का धरा रह गया था.

यह भी पढ़ें- Sunny Deol को पहली फिल्म के लिए मिली थी इतनी फीस, डेब्यू फिल्म में इस हसीना के साथ किया था रोमांस


Topics:

---विज्ञापन---