Hema Malini: बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल यानी हेमा मालिनी की ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि उनकी खूबसूरती के आज भी लोग दीवाने हैं. हेमा के काम और उनकी अदाओं की लोग अलग ही सराहना करते हैं. अपनी खूबसूरती से हर किसी को दीवाना बनाने वाली हेमा हमेशा से ही लोगों के दिलों पर राज करती आई हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हेमा मालिनी को ही ड्रीमगर्ल क्यों कहा जाता है? आखिर किसने उन्हें ये टाइटल दिया है? अगर आप नहीं जानते हैं, तो आइए आपको बताते हैं.
किसने दिया 'ड्रीमगर्ल' टाइटल?
हेमा मालिनी को ड्रीमगर्ल टाइटल किसी और ने नहीं बल्कि खुद बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर ने दिया था. अब आपके मन में ये सवाल भी जरूर आया होगा कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि राज कपूर ने हेमा को ही ये टाइटल दिया, तो इसका खुलासा भी खुद हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में कर दिया है.
---विज्ञापन---
हेमा का पुराना वीडियो वायरल
दरअसल, हेमा मालिनी का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हेमा मालिनी ग्रीन कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में हेमा बताती हैं कि उनकी पहली फिल्म राज कपूर के साथ थी, जिसका नाम 'सपनों का सौदागर' था.
---विज्ञापन---
क्या बोलीं हेमा मालिनी?
हेमा ने वीडियो में आगे कहा कि वो बिल्कुल अलग तरीके से सोचते थे और उन्होंने कहा कि तुम्हारा नाम आज से ड्रीमगर्ल है. हेमा ने कहा कि राज कपूर का मानना था कि जब फिल्म का नाम 'सपनों के सौदागर' है, तो हीरोइन का नाम भी अलग होना चाहिए, जो ड्रीमगर्ल है.
बॉलीवुड की 'ड्रीमगर्ल'
इसी फिल्म के बाद से हेमा मालिनी को बॉलीवुड की 'ड्रीमगर्ल' का खिताब मिल गया और उन्हें इसी नाम से जाना जाने लगा. इसके अलावा अगर इस फिल्म की बात करें तो फिल्म 'सपनों के सौदागर' को साल 1968 में रिलीज किया गया था. ये फिल्म हर किसी को बेहद पसंद आई थी और लोगों ने इसे बेहद प्यार दिया था.
यह भी पढ़ें- Ashish Vidyarthi का हुआ एक्सीडेंट, वाइफ भी थीं साथ, कैसी है एक्टर की हालत?