TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

‘बैटल ऑफ गलवान’ का गाना ‘मातृभूमि’ नहीं है अरिजीत सिंह का आखिरी सॉन्ग? सिंगर ने खुद दिया हिंट

Arijit Singh Last Song: सिंगर अरिजीत सिंह के संन्यास के ऐलान के बाद लोगों के मन में अलग-अलग सवाल उठ रहे हैं. 'घर कब आओगे' और 'मातृभूमि' को उनका आखिरी गाना माना जा रहा है.

कौन सा है अरिजीत सिंह का आखिरी गाना? (File Photo)

बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह ने गायिकी से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. उनके अचानक से लिए इस फैसले ने फैंस को हैरान कर दिया. जबकि हाल फिलहाल उनका गाना 'घर कब आओगे' और 'मातृभूमि' रिलीज किया गया, जिसका फीवर अभी लोगों से उतरा ही नहीं. इसी बीच उनके संन्यास के ऐलान ने लोगों को बड़ा झटका दे दिया. इस हैरान करने वाली खबर के बाद फैंस इन दोनों ही गानों को उनका आखिरी गाना मान रहे हैं. उनके इस गाने को देश के नाम समर्पित कहा जा रहा है.

आपको बता दें कि भले ही सिंगर अरिजीत सिंह ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है लेकिन अभी भी उनके गानों का सिलसिला 'बॉर्डर 2' का 'घर कब आओगे' और 'बैटल ऑफ गलवान' का गाना 'मातृभूमि' तक ही नहीं खत्म हो रहा है. ये दोनों ही गाना उनका आखिरी गाना नहीं है. बल्कि उनकी पाइपलाइन में कई और गाने हैं, जो आपको इस साल 2026 के अंत तक देखने के लिए मिल सकते हैं. ये हम नहीं बल्कि इस बात को खुद अरिजीत सिंह ने कहा है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अरिजीत सिंह नहीं गाएंगे गाना, प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने के बाद क्या करेंगे सिंगर? संन्यास के फैसले से हैरान फैंस

---विज्ञापन---

अरिजीत सिंह ने क्या दिया हिंट?

अरिजीत सिंह ने जब प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट का ऐलान किया तो इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स हैं और वो उन कमिटमेंट्स को पूरा करेंगे. लेकिन कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं करेंगे. उन्होंने एक और पोस्ट में क्लीयर किया कि उनकी कुछ कमिटमेंट्स हैं, जो अभी पूरी नहीं हुई हैं. उसे वो खत्म करेंगे और इस साल 2026 के आखिरी तक फैंस को कुछ और रिलीज भी मिल सकते हैं.

इसके साथ ही सिंगर अरिजीत सिंह ने ये भी क्लीयर किया कि वह बस सिंगिंग छोड़ रहे हैं. लेकिन म्यूजिक से उनका कनेक्शन नहीं खत्म हो रहा है. बल्कि वह म्यूजिक बनाते रहेंगे. म्यूजिक बनाना नहीं छोड़ रहे हैं. इससे एक बात है कि वह बस प्लेबैक सिंगिंग नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें: अरिजीत सिंह ने छोड़ी प्लेबैक सिंगिंग, करियर के पीक पर क्यों लिया इतना बड़ा फैसला? खुद बताई वजह

'घर कब आओगे' और 'मातृभूमि' नहीं है अरिजीत का आखिरी गाना

अरिजीत सिंह के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो 'बॉर्डर 2' का 'घर कब आओगे' और 'बैटल ऑफ गलवान' का गाना 'मातृभूमि' हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला और ये यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार रहा. लेकिन ये उनका आखिरी गाना नहीं है. इसके बाद हाल फिलहाल फिल्म 'ओ रोमियो' का रोमांटिक गाना 'हम तो तेरे ही लिए थे' रिलीज किया गया, जिसका म्यूजिक विशाल भारद्वाज ने कंपोज किया है. अरिजीत की पोस्ट के मुताबिक, इस साल उनके और भी गाने रिलीज हो सकते हैं. ऐसे में देखना होगा कि अरिजीत के और कौन से गाने रिलीज होते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---