TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘उन्हें सोलो करना चाहिए…’, Akshaye Khanna ने ‘दृश्यम 3’ के लिए मांगे थे 21 करोड़? डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी

Abhishek Pathak On Akshaye Khanna: 'धुरंधर' की कमाई के साथ ही अक्षय खन्ना भी अपनी परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में हाल ही में उन्होंने 'दृश्यम 3' को छोड़ दिया, जिसके बाद उनके इस फैसले से फैंस भी हैरान हो गए.

Akshaye Khanna ने क्यों छोड़ी 'दृश्यम 3'? (File Photo)

'धुरंधर' की रिलीज के बाद अक्षय खन्ना की जहां तारीफ हो रही थी वहीं, उसी बीच उनके फिल्म 'दृश्यम 3' छोड़ने की खबर सामने आई, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया, क्योंकि फिल्म के दूसरे पार्ट में वह इसका हिस्सा थे और स्क्रीन तबू के साथ एक बार फिर से दर्शक उन्हें देखने के लिए एक्साइटेड थे. लेकिन, तीसरे पार्ट को छोड़ने के फैसले ने फैंस को शॉक्ड कर दिया. इसी बीच अब 'दृश्यम 3' के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने उनके फिल्म छोड़ने के फैसले और 21 करोड़ बतौर फीस मांगने की अफवाहों पर बात की. चलिए बताते हैं निर्देशक ने क्या कुछ कहा.

दरअसल, 'दृश्यम 3' के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने हाल ही में TOI से बात की और उन्होंने अक्षय खन्ना के फिल्म छोड़ने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्हें सोलो फिल्में ट्राई करना चाहिए. अक्षय के फिल्म 'दृश्यम 3' छोड़ने के बाद काफी अफवाहें उठी थीं. इस दौरान ये भी खबर सामने आई थी कि एक्टर ने इस फिल्म के लिए 21 करोड़ रुपये बतौर फीस मांगी थी, जिसकी वजह से फिल्म को छोड़ दिया और जयदीप अहलावत अब उन्हें रिप्लेस कर रहे हैं. ऐसे में अब इन सभी अफवाहों पर डायरेक्टर अभिषेक ने रिएक्शन दिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘वो घबराए हुए थे…’, शादी के खिलाफ थे अरशद वारसी के सास-ससुर, मुस्लिम लड़के के प्यार में थी बेटी

---विज्ञापन---

21 करोड़ फीस की अफवाहों पर बोले डायरेक्टर

उन्होंने कहा बताया कि जयदीप अहलावत उन्हें (अक्षय खन्ना) रिप्लेस नहीं कर रहे हैं. वह इसके लिए नया कैरेक्टर लिख रहे हैं. डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कुमार मंगत ने हाल ही में अक्षय को बताया कि धुरंधर की रिलीज से एक दिन पहले अक्षय ने इस फिल्म को छोड़ दिया था. अभिषेक ने उनके फिल्म छोड़ने को लेकर क्लीयर किया कि इसकी वजह कोई पैसा नहीं था. 21 करोड़ फीस मांगने वाली अफवाहों पर डायरेक्टर ने कहा कि वह इन अफवाहों पर विराम लगाना चाहते हैं और वह पैसों पर कोई बात नहीं करना चाहते हैं. क्योंकि वह लगभग उन्हें फिल्म के लिए फाइनल कर चुके थे. लेकिन इसमें बाद में कुछ चेंजेस किए गए थे और आपसी सहमति से सब कुछ फाइनल हो गया था.

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: चौथे संडे भी बॉक्स ऑफिस पर गरजी ‘धुरंधर’, कौड़ियों की मोहताज हुई इस सुपरस्टार की फिल्म

अभिषेक पाठक बोले- 'उन्हें सोलो ट्राई करना चाहिए'

डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने बताया कि उनके फैसले के पीछे उनके आस-पास के लोग हैं, जो उन्हें इंन्फ्लुएंस कर रहे हैं कि वो एक सुपरस्टार हैं और उन्हें कुछ और ट्राई करना चाहिए, जो उनके लिए हो. डायरेक्टर ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक्टर को कुछ सोलो फिल्में ट्राई करनी चाहिए. वहीं, जब मामले को सुलझाने को लेकर अभिषेक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब उनके पास जवाब नहीं होता तो वह नहीं जानते कि क्या बोलना है. उन्हें अक्षय का फिल्म छोड़ना बहुत बेकार लगा क्योंकि वो एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे. इसलिए उन्होंने इस मामले को सुलझाने की कोशिश नहीं कि क्योंकि उनका मानना है कि अक्षय इस समय किसी और प्लेनेट पर हैं.

यह भी पढ़ें: Naagin 7 में इच्छाधारी नागिन से लेकर किसने निभाया कौन-सा किरदार? जानिए स्टार कास्ट

अक्षय खन्ना ने कॉन्ट्रेक्ट साइन करने के बाद छोड़ी फिल्म

इतना ही नहीं, अक्षय खन्ना को लेकर अभिषेक पाठक ने ये भी बताया कि ये सब तब हुआ जब कॉन्ट्रेक्ट को साइन कर लिया गया था. उन्होंने बताया कि अक्षय ने नवंबर में कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था. एक्टर ने कहा कि जब फिल्म फ्लोर पर जाने वाली थी तो इसके पांच दिन पहले सारी चीजें हुईं और उन्होंने फिल्म को छोड़ दिया, जबकि सब कुछ लॉक्ड हो चुका था. अभिषेक ने बताया कि उन्होंने अक्षय को फिल्म का नरेशन भी दिया था और उन्होंने स्टोरी को भी पसंद किया था.

…तो इस वजह से अक्षय खन्ना ने छोड़ी फिल्म?

अक्षय खन्ना को लेकर अभिषेक पाठक ने बताया कि फिल्म को लेकर में उनके और मेकर्स के बीच एक जगह असहमति हुई थी. उन्होंने फिल्म में अपने रोल के लिए विग की डिमांड की थी, जिसके मेकर्स राजी नहीं थे. हालांकि, अभिषेक ने बताया कि उन्होंने इसके लिए उन्हें मना लिया था. अभिषेक बताते हैं कि उनकी फिल्म वहां से शुरू होती हैं जहां पर इसे छोड़ा गया था. डायरेक्टर ने कहा कि उन्होंने उन्हें समझाया था कि दोपहर में कोर्टरूम में बिना बालों के फिर शाम को उन्हें बालों के साथ कैसे दिखाना संभव हो सकता है? निर्देशक ने बताया कि हालांकि उन्होंने इसके लिए मना लिया था. लेकिन वह कुछ दिनों के बाद फिर से उनके पास गए थे और इस पर बात की थी. तब अभिषेक ने उन्हें कहा था कि वह इस पर काम करेंगे.


Topics:

---विज्ञापन---