Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई कर रही है. फिल्म को भी लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच अब हम आपको इस फिल्म के उस दिन के बारे में बता रहे हैं, जिस दिन इसने सबसे कम कलेक्शन किया, लेकिन फिर भी फिल्म ने 'पुष्पा 2' को पछाड़ दिया और एक नया रिकॉर्ड बना दिया. आइए जानते हैं इसके बारे में…
फिल्म 'धुरंधर' के मंडे कलेक्शन में गिरावट
दरअसल, फिल्म 'धुरंधर' जबसे रिलीज हुई है, तबसे ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई कर रही है. इस बीच अब फिल्म ने पहली बार सोमवार को 20 करोड़ से नीचे का कलेक्शन किया है, लेकिन फिर भी इसकी कमाई कई शानदार फिल्मों से ऊपर है. ट्रेड रिपोर्ट्स के शुरुआती आंकड़ों की मानें को इस फिल्म ने मंडे को बॉक्स ऑफिस पर 16-17 करोड़ रुपये की कमाई की.
---विज्ञापन---
घटती कमाई में नहीं गिनी जाएगी फिल्म
भले ही फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन फिर भी इसे घटती कमाई में नहीं गिना जाएगा. ये तो सभी जानते हैं कि वीकेंड पर फिल्मों की कमाई में उछाल आता है, लेकिन मंडे को इसमें गिरावट देखने को मिल ही जाती है. वहीं, अगर रणवीर की इस फिल्म की बात करें तो फिल्म ने बीते वीकेंड ऑलमोस्ट 100 करोड़ का कलेक्शन करके ट्रेड के नियम ही बदल दिए हैं.
---विज्ञापन---
ऐसा करने वाली पहली फिल्म
इसके अलावा ये फिल्म तीसरे हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली पहली फिल्म है, जो इसके लिए बेहद बड़ी बात है. बता दें कि सोमवार को ‘धुरंधर’ का कलेक्शन अपने सेट किए हुए पैमाने से थोड़ा ही कम हुआ, ऐसे में ये अभी भी बाकी फिल्मों के मुकाबले बहुत दमदार चल रही है.
'पुष्पा 2' का रिकॉर्ड टूटा
इतना ही नहीं बल्कि हिंदी फिल्मों में तीसरे हफ्ते इस आंकड़े को पार करने का रिकॉर्ड 'पुष्पा 2' के नाम था, जो अब टूट गया है. इतना ही नहीं बल्कि अब ये फिल्म विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' को पीछे छोड़ने की तैयारी कर रही है क्योंकि इस फिल्म के नाम साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड है.