Dhurandhar Tax Free: दिसंबर 2025 की शुरुआत धमाकेदार रही है. फिल्म 'धुरंधर' को 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज किया गया. फिल्म का डंका दुनियाभर में बजा और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1117 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, 2025 में ये इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. ऐसे में इब 29 दिनों के बाद इस फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. मूवी को टैक्स फ्री कर दिया गया है. चलिए बताते हैं इसके बारे में.
'धुरंधर' के टैक्स फ्री होने का LG ने किया ऐलान
उप-राज्यपाल कविंद्र गुप्ता ने 'धुरंधर' के टैक्स फ्री होने का ऐलान किया है. इसे लद्दाख में टैक्स फ्री किया गया है. फिल्म को लेकर LG कविंद्र गुप्ता ने ऐलान किया है कि इसे टैक्स से छूट दी जाएगी. फिल्म के लगातार बढ़िया प्रदर्शन और दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. फिल्म की अधिकतर शूटिंग लद्दाख में की गई है. ऐसे में इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया गया है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘मैं भगवान की शरण में हूं…’, टोपी पहने वायरल AI वीडियो को देख भड़के जावेद अख्तर, दी कोर्ट में घसीटने की धमकी
---विज्ञापन---
'धुरंधर' की स्टार कास्ट
आपको बता दें कि 'धुरंधर' एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है. इसका डायरेक्शन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य धर ने किया है. इसका निर्माण जियो स्टूडियो और बी62 स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में रणवीर सिंह ने लीड रोल प्ले किया है. इसमें उनके साथ आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे कलाकार अहम रोल निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Bhojpuri News: नए साल पर आम्रपाली दुबे ने दिया फैंस को सरप्राइज, बनीं ‘CID बहू’, जानिए पूरा मामला
'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
बहरहाल, अगर 'धुरंधर' के बॉक्स ऑफिस के बारे में बात की जाए तो फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया. फिल्म ने भारत में 739 करोड़ का कलेक्शन किया है. जबकि फिल्म ने विदेशों में 255 करोड़ की कमाई की. इसे यूएई में रिलीज नहीं किया गया, जिसकी वजह से 90 करोड़ का नुकसान सहना पड़ा है.