TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

‘धुरंधर’ पर 27 दिनों के बाद चली कैंची, IB मंत्रालय ने लगाए 2 कट्स, फिर से रिलीज होगा फिल्म का नया वर्जन

Dhurandhar Re-Release with New Version: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) की रिलीज को 27 दिन का वक्त हो चुका है और फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में अब 27 दिन के बाद फिल्म पर 2 कट्स लगाए गए हैं, जिसके बाद अब इसका न्यू वर्जन रिलीज किया जा रहा है.

फिर से रिलीज होगी 'धुरंधर'? (File photo)

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास ही रच दिया है. इस फिल्म को 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और आज इसकी रिलीज को 28 दिन का वक्त हो चुका है. वहीं, फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड्स सेट कर दिए हैं. मूवी ने इंडिया में 700 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में अब इसकी रिलीज के 27 दिन बाद 2 कट्स लगाए गए हैं, जिसके बाद अब फिल्म के नए वर्जन के साथ फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, 31 दिसंबर, 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में एक ईमेल मिला, जिसमें फिल्म के डीसीपी (डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी) के बदलाव की जानकारी दी गई थी. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बदलाव का कारण य है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मिले निर्देशों के अनुसार, फिल्म निर्माताओं ने दो शब्दों को म्यूट किया है और एक डायलॉग में बदलाव भी किया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: KBC 17: ‘कभी ऐसे देखा नहीं…’, अगस्त्य नंदा ने ठीक की सिमर भाटिया की साड़ी तो नाना अमिताभ बच्चन का ऐसा था रिएक्शन

---विज्ञापन---

'धुरंधर' का नया वर्जन कब होगा रिलीज

खैर, अगर 'धुरंधर' की नए वर्जन की रिलीज की बात की जाए तो खबरों के अनुसार, फिल्म का नया वर्जन 1 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में फिर से डाउनलोड करने के लिए कहा गया था. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि 'धुरंधर' के नए वर्जन से हटाए गए शब्दों में से एक 'बलूच' भी है. हालांकि, इस मामले को लेकर अभी तक मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: ‘अमिताभ नहीं बचते तो…’, ‘कुली’ के सेट पर एक्सीडेंट के बाद ताबीज पहनती थीं जया बच्चन, ससुर ने कही थी बड़ी बात

'धुरंधर' की कुल कमाई

बहरहाल, अगर 'धुरंधर' की कमाई के बारे में बात की जाए तो इसे सिनेमाघरों में रिलीज हुए पूरे एक महीने होने वाले हैं. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1117.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसके साथ ही फिल्म ने भारत में 28वें दिन की शाम तक 731.88 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में अब देखना होगा कि फिल्म को न्यू ईयर 2026 के वीकेंड का फायदा मिल पाता है या नहीं. या फिर बाजी अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' मार लेती है.


Topics:

---विज्ञापन---