Dev Anand Film: हिंदी सिनेमा के सदाबहार एक्टर देव आनंद की फिल्मों का आज भी जिक्र होता है. उनकी फिल्में आज भी लोगों के जहन में हैं. आज हम आपको देव आनंद की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसने इतिहास चल दिया था. इतना ही नहीं बल्कि ये फिल्म उस साल में भारत की ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री थी. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये किस फिल्म की बात हो रही है? तो आइए जानते हैं इसके बारे में…
देवानंद और वहीदा रहमान की फिल्म 'गाइड'
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि साल 1965 में रिलीज हुई देवानंद और वहीदा रहमान की फिल्म 'गाइड' थी. इस फिल्म ने कई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी जीते थे और इसे उस दौर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है. ये वही फिल्म है, जिसे देख राज कपूर भी खूब रोए थे.
---विज्ञापन---
भारत की ओर से ऑस्कर के लिए गई फिल्म
गौरतलब है कि फिल्म 'गाइड' भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भेजी गई थी, लेकिन जब राज कपूर ने फिल्म को देखा तो वो रोए थे. हालांकि, जब रियल लाइफ में वो फिल्म के निर्देशक विजय आनंद से मिलते थे, तो वो उनकी बार-बार बेइज्जती किया करते थे. हिंदी सिनेमा के शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर वो निर्देशक थे कि अगर वो किसी फिल्म की तारीफ कर देते हैं, तो उस फिल्म के लिए वो किसी सपने जैसा होता है. राज कपूर इस फिल्म को देखने के बाद टूट से गए थे.
---विज्ञापन---
फिल्म का रनटाइम
इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने देव आनंद से कहा कि वो बहुत ही खुशकिस्मत हैं कि उनका भाई इतना शानदार फिल्मकार है और ये कहकर वो फोन पर रो पड़े थे. राज कपूर फिल्म देखकर बेहद इमोशनल हो गए थे. देव आनंद के लिए ये किसी अवॉर्ड के मिलने जैसी बात थी. फिल्म 'गाइड' की बात करें तो 1965 में रिलीज हुई इस फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 3 मिनट है. इस फिल्म की आज भी चर्चा सुनने को मिल जाती है.
यह भी पढ़ें- Republic Day 2026: इस गणतंत्र दिवस पर देखें देशभक्ति से भरी ये फिल्में, दिल में जाग उठेगा देशप्रेम का जज्बा