Border 2 Box Office Prediction: 'बॉर्डर 2' इस साल 2026 की बहुचर्चित फिल्मों में से एक रही है. इसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म में सनी देओल, अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के दमदार अभिनय की तारीफ की जा रही है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. मूवी को रिलीज होते ही लोगों ने ब्लॉकबस्टर बता दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि ये सनी देओल के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म साबित हो सकती है. ऐसे में चलिए बताते हैं फिल्म ने एडवांस बुकिंग कितनी की और पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है.
'धुरंधर' से ज्यादा रही 'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग
सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' ने एडवांस बुकिंग में झंडे गाड़ दिए थे. फिल्म की रिलीज के तीन पहले से ही इसकी एडवांस बुकिंग की खिड़की को खोल दिया गया था. फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही फैंस को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार था. इसलिए एडवांस बुकिंग शुरू होते ही फिल्म की टिकट लोगों ने धड़ल्ले से ही बुक करने लगे. 'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग 'धुरंधर' से भी कमाल की रही है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: चॉकलेटी बॉय अविनाश तिवारी O Romeo में कैसे बने ‘विलेन’? विशाल भारद्वाज ने किया खुलासा
---विज्ञापन---
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने केवल एडवांस बुकिंग में 12.5 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद फिल्म ने ब्लॉक सीट के साथ ही 17.5 करोड़ की कमाई कर डाली. जबकि रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने 9.23 करोड़ की कमाई की और ब्लॉक सीट के साथ 14 करोड़ की एडवांस बुकिंग की थी. इसके मुकाबले 'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग धाकड़ निकली है. आपको बता दें कि 'धुरंधर' ने पहले दिन 28 करोड़ के साथ खाता खोला था.
'गदर 2' को पछाड़ पाएगी 'बॉर्डर 2'?
इसके साथ ही अब दर्शकों की नजर 'बॉर्डर 2' की पहले दिन की कमाई पर है. माना जा रहा है कि इसकी पहले दिन की कमाई 'धुरंधर' से ज्यादा हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो माना जा रहा है कि ये सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन सकती है. अगर ये 'धुरंधर' को पछाड़ भी देती है तो सनी देओल का अगला कॉम्पिटिशन अपनी ही फिल्म 'गदर 2' से होगा. वह अपनी इस फिल्म को एडवांस बुकिंग में पछाड़ तो नहीं पाए. सैकनिल्क के अनुसार, 'गदर 2' की एडवांस बुकिंग 17.6 करोड़ की हुई थी. जबकि इसमें ब्लॉक सीट का आंकड़ा नहीं लिया गया है.
यह भी पढ़ें: ‘बवंडर है…’, रिलीज होते ही ब्लॉकबस्टर हुई सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’, फिल्म को मिली इतनी रेटिंग
'गदर 2' की पहले दिन की ओपनिंग की बात की जाए तो सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था. ये साल 2023 की बेस्ट ओपनिंग और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई थी. फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 525.7 करोड़ रहा था और वर्ल्डवाइड इसने 686 करोड़ का बिजनेस किया था.
'बॉर्डर 2' पहले दिन कितनी कर सकती है ओपनिंग?
वहीं, बात की जाए 'बॉर्डर 2' की ओपनिंग डे के मौके पर की गई कमाई के बारे में तो इसकी एडवांस बुकिंग की रफ्तार को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 36-37 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है. हालांकि, इसकी माउथ पब्लिसिटी अच्छी है, जिसकी वजह से माना जा रहा है कि फिल्म 40 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर ले इसमें कोई संदेह वाली बात नहीं है.
यह भी पढ़ें:बॉर्डर 2’ के रिलीज होते ही सनी देओल के फैंस को मिला झटका! फर्स्ट डे फर्स्ट शो कई जगह हुए कैंसिल
मेकर्स को फर्स्ट डे फर्स्ट शो में लगा झटका!
इतना ही नहीं, 'बॉर्डर 2' को 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया तो फिल्म का पहला शो रद्द कर दिया गया था. फर्स्ट डे फर्स्ट शो में ही मेकर्स के लिए किसी झटके से कम नहीं था. खबर सामने आई थी कि फिल्म रील टाइम से ना पहुंचने की वजह से इसके कई शोज तो रद्द करना पड़ा था. ऐसे में अब देखना होगा कि फिल्म की कमाई पर इसका असर पड़ता है या नहीं. देखना ये भी होगा कि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करती है और किसका रिकॉर्ड तोड़ती है.