TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

Border 2 में दिखा बड़ा ट्विस्ट, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना भी आएंगे नजर, सीन आंखों में ला देगा आंसू

Akshaye Khanna-Suniel Shetty In Border 2: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' रिलीज होते ही छा गई है. फिल्म ने पहले दिन कमाई के मामले में 'धुरंधर' और 'छावा' तक को पछाड़ दिया. ऐसे में अब आपको इसके इमोशनल सीन के बारे में बता रहे हैं.

Border 2 में बड़ा ट्विस्ट. (File photo)

सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'बॉर्डर 2' 2026 की बहुचर्चित फिल्मों में से एक रही है. ऐसे में अब इस फिल्म को रिलीज किया गया तो ये सोशल मीडिया पर छा गई है. मूवी रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. इसने पहले दिन ही 'धुरंधर' और 'छावा' जैसी बड़ी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है. ऐसे में इस फिल्म में अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी को भी देखा गया. उनका ये सीन काफी इमोशनल कर देने वाला है. चलिए बताते हैं एक ट्विस्ट के बारे में.

अगर सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' के उस ट्विस्ट के बारे में बात की जाए तो मूवी के लास्ट में एक सीन है, जिसमें सनी यानी कि कर्नल फतेह सिंह कलेर अपने बेटे अंगद को खोने से बहुत दुखी होते हैं. उनके बेटे जवान अंगद का निधन हो जाता है और सनी गुरुद्वारा जाते हैं. इस सीन में जब वो माथा टेकते हैं और ऊपर देखते हैं और उनको महसूस करते हैं, जिन्हें खो चुके होते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘बंदूक साफ कर रहा था, हवा से दूर तक गई गोली…’, एक्टर KRK को फायरिंग करने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

---विज्ञापन---

फिल्म में नजर आए अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी

'बॉर्डर 2' में अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी भी नजर आए हैं, जिसे देखने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं. वो दोनों ही बॉर्डर लुक में नजर आए. इसे ए आई के जरिए बनाया गया था. वो सनी देओल को माथा टेकने वाले सीन में दिखाई देते हैं. वो उन्हें देखकर स्माइल करते हैं. इन दोनों स्टार्स के साथ ही कुछ और एक्टर्स को भी स्क्रीन पर इसी तरह से दिखाया गया है, जिसे देखने के बाद पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं.

'बॉर्डर 2' की स्टार कास्ट और कहानी

बहरहाल, अगर 'बॉर्डर 2' की स्टार कास्ट और कहानी की बात की जाए तो इसमें सनी देओल (कर्नल फतेह सिंह कलेर) की कहानी को दिखाया गया है, जो कर्नल होशियार सिंह दहिया (वरुण धवन), फ्लाइंड अफसर निरमल जीत सिंह (दिलजीत दोसांझ) और महेंद्र एस रावत (अहान शेट्टी) को ट्रेन करते हैं. वो इंडियन आर्मी के बेस्ट अफसर माने जाते हैं, जो एयर फोर्स, आर्मी और नेवी का हिस्सा बनते हैं. फिल्म में 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की कहानी को दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें: दूसरी लड़की संग बिस्तर पर पकड़े गए थे पलाश मुच्छल? स्मृति की टीम ने की थी पिटाई; एक्टर का बड़ा दावा

'बॉर्डर 2' की पहले दिन की कमाई

इसके साथ ही अगर फिल्म 'बॉर्डर 2' की कमाई के बारे में बात की जाए तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इतिहास ही रच दिया. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ का बिजनेस किया. इसने कमाई के मामले में 'धुरंधर' और 'छावा' तक को पछाड़ दिया था.


Topics:

---विज्ञापन---