---विज्ञापन---

25 ब्लॉकबस्टर फिल्में, 2 सुपरस्टार्स से रोमांस; कौन है वो एक्ट्रेस? जिससे प्रेमी करवाना चाहता था गलत काम

Bollywood Actress Vimi: इस एक्ट्रेस ने सुनील दत्त के साथ फिल्म 'हमराज' में लीड रोल प्ले किया और एक समय में 60s के दशक की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक बन गई थीं।

Edited By : Shubrangi Goyal | Updated: Jan 18, 2024 19:35
Share :
actress romance with sunil dutt
image credit-social media

Bollywood Actress Vimi: बॉलीवुड इंडस्ट्री कई एक्ट्रेस के लिए काफी अच्छी रही तो वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिनके लिए ये घातक साबित हुई है। इंडस्ट्री में कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने जितनी तेजी से एक अच्छा मुकाम हासिल किया है, उतनी ही तेजी से उन्हें पतन का शिकार होना पड़ा। आज हम बात करेंगे ऐसी ही एक एक्ट्रेस विमी की। विमी 60 के जमाने की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने हमराज, आबरू जैसी फिल्मों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता है। 60 s में उन्होंने सुनील दत्त के अपोजिट हमराज (Hamraaz) से डेब्यू किया था, ये फिल्म उनकी हिट फिल्मों में से एक रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक समय ऐसा था जब विमी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा पेड एक्ट्रेसेस में से एक थीं, एक्ट्रेस नेशनल अवॉर्ड विनिंग पंजाबी फिल्म नमक नाम जहाज में भी नजर आई थी। साथ ही आबरू (Aabroo) फिल्म में अशोक कुमार के अपोजिट शशि कपूर के साथ विमी (Vimi)  का रोमांटिक अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया था।

पति करता था परेशान

एक्ट्रेस की जिंदगी में एक ऐसा दौर आया जब उनके करियर की ग्रोथ रुक गई और उनकी पहचान फिल्म इंडस्ट्री में कहीं गुम हो गई उन्होंने गुड्डी जैसी फिल्मों में कैमियो रोल प्ले किया। कहा जाता है विमी के पति उनका बहुत शोषण करते थे, यहां तक कि वो कौन-सी फिल्म करना चाहती हैं कौन-सी नहीं ये भी उनके पति ही तय करते थे। इसका उनके करियर पर बहुत बुरा असर पड़ा और उनका स्टारडम धीरे-धीरे कम होने लगा। इसके बाद वो अपने पति से 70 के दशक में अलग हो गई थीं। उन्हें एक जौली नाम के प्रोड्यूसर से प्यार हो गया, जिन्होंने इनकी जिंदगी नर्क बना दी और रिपोर्ट्स के मुताबिक वो उन्हें प्रॉस्टिट्यूट बनने के लिए दबाव डालता था। विमी ने इसके बाद इस टॉक्सिक रिलेशन से बाहर आने का फैसला लिया और अपना खुद का बिजनेस शुरू किया।

ये भी पढ़ें-Sachin Tendulkar के बाद Sonu Sood हुए डीपफेक का शिकार

बिजनेस से भी मिली असफलता

विमी ने कलकत्ता में एक बिजनेस स्थापित किया लेकिन वह भी विफल रहा और कुछ समय बाद अपना कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने इसे बेच दिया।  रिपोर्ट्स के मुताबिक लीवर की बीमारी के कारण एक्ट्रेस का 22 अगस्त 1977 को नानावटी अस्पताल के जनरल वार्ड में निधन हो गया था।

First published on: Jan 18, 2024 07:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें