TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

Ashish Vidyarthi का हुआ एक्सीडेंट, वाइफ भी थीं साथ, कैसी है एक्टर की हालत?

Ashish Vidyarthi: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और फूड ब्लॉगर आशीष विद्यार्थी और उनकी पत्नी का एक्सीडेंट हो गया है. ये खबर सुनने के बाद फैंस टेंशन में आ गए हैं. आइए जानते हैं कि आखिर कैसी है आशीष की हालत?

Ashish Vidyarthi. image credit- social media

Ashish Vidyarthi: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और फूड ब्लॉगर आशीष विद्यार्थी और उनकी पत्नी का एक्सीडेंट हो गया है. इसकी जानकारी खुद अभिनेता ने एक वीडियो के जरिए दी है. सोशल मीडिया पर जैसे ही आशीष विद्यार्थी का ये वीडियो सामने आया, तो फैंस हैरान और परेशान हो गए और टेंशन में आ गए. अभिनेता ने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है. आइए जानते हैं कि आखिर कैसी है आशीष विद्यार्थी की हालत?

कैसी है आशीष विद्यार्थी की हालत?

आशीष विद्यार्थी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अभिनेता ने अपने साथ हुए हादसे के बारे में जानकारी दी. वीडियो में आशीष विद्यार्थी कह रहे हैं कि मैं अजीब से टाइम पर लाइव कर रहा हूं, आप सभी को बताने के लिए कि रुपाली और उन्हें एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. हम दोनों ठीक हैं और रुपाली ऑब्जर्वेशन में हैं.

---विज्ञापन---

आशीष ने क्या कहा?

आशीष ने आगे कहा कि ऑल इल वेल और मैं भी ठीक हूं. छोटी-सी चोट आई है, लेकिन बाकी सब ठीक है. ये बस आपको बताने के लिए है कि हां, हुआ है, लेकिन घबराने की बात नहीं है. मैंने पुलिस से पता किया है उस बाइक राइडर को भी होश आ गया है. सबका अच्छा हो, सब ठीक हो. आपसे भी यही बताना चाहते हैं.

---विज्ञापन---

फैंस कर रहे जल्दी ठीक होने की दुआ

इतना ही नहीं बल्कि इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने इसके कैप्शन में लिखा कि रूपाली और मैं ठीक हैं, हम डॉक्टरों की निगरानी में हैं, लेकिन सब ठीक है. आपके प्यार के लिए धन्यवाद. आशीष के इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है और सभी आशीष और उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

कैसे हुआ हादसा?

गौरतलब है कि इस मामले में सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि आशीष अपनी वाइफ के साथ एक रेस्तरां में खाना खाने गए थे. इस दौरान जब वो वापस लौट रहे थे, तो सड़क पार करते हुए दोनों इस हादसे का शिकार हो गए. एक तेज रफ्तार बाइक ने दोनों को टक्कर मार दी और दोनों घायल हो गए हैं, लेकिन घबराने की बात नहीं हैं और दोनों ठीक हैं.

यह भी पढ़ें- 2025 की वो वेब-सीरीज, जो तीसरे नंबर पर कर रही ट्रेंड, सस्पेंस इतना कि हर एपिसोड ढीले करेगा दिमाग के पेंच


Topics:

---विज्ञापन---