---विज्ञापन---

3 इडियट्स की शूटिंग के दौरान 40 रुपए की टी शर्ट पहनते थे Ali Fazal, तब Rajkumar Hirani ने दी जैकेट

Ali Fazal in 3 Idiots: 3 इडियट्स की शूटिंग के दौरान अली फजल कॉलेज के सेकेंड ईयर में थे और वो एक प्ले करते थे, तब डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने उन्हें देख लिया था और फिल्म के लिए सलेक्ट किया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 18, 2023 17:06
Share :
Ali Fazal and rajkumar hirani
image credit-instagram

Ali Fazal in 3 Idiots: राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की फिल्म 3 इडियट्स तो आपको याद ही होगी। साल 2009 में आई कॉलेज लाइफ स्टूडेंट्स पर आधारित इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया था । आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी इसमें लीड रोल में थे, साथ ही अली फजल ने भी इस फिल्म से डेब्यू किया था। अली फजल (Ali Fazal) ने एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया, फिल्म की शूटिंग के दौरान अली फजल की शर्ट फट गई थी, जिसके बाद राजकुमार हिरानी ने अली को गिफ्ट में एक जैकेट दे दी थी ।

ये सब कैसे हुआ और राजकुमार हिरानी ने अली फजल को इस रोल के लिए कैसे सलेक्ट किया, इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं। अली ने इंटरव्यू के दौरान बताया था, राजकुमार हिरानी सर ने मुझे पृथ्वी थिएटर में प्ले करते हुए देखा था। तब मैं कॉलेज के तीसरे साल में था, उन्होंने बताया उनकी एक टी शर्ट थी, जिसे वो हफ्ते में चार बार पहनते थे और ऑडिशन के लिए भी वो वही टी शर्ट पहनकर गए थे।

---विज्ञापन---

40 में फैशन स्ट्रीट से खरीदी थी टी शर्ट

फिल्म में एक सीन था जहां उनकी शर्ट का फटना तय था, इस बात पर राजकुमार हिरानी ने अली को संवेदना जताते हुए कहा, कोई नहीं तुम्हारी इस टी शर्ट को मैं सिल दूंगा, अली आगे बताते हैं, भले ही वो फट गई थी, लेकिन आज भी मेरे पास वो टी शर्ट है और इसे मैंने 40 रुपए में मुंबई के फैशन स्ट्रीट से खरीदा था, अली ने ये भी बताया, राजकुमार सर ने उन्हें अपनी एक जैकेट मुझे गिफ्ट में दे दी थी ।

ये भी पढ़ें- फिर फैले Navya Nanda और Siddhant Chaturvedi के डेटिंग रूमर्स

अली ने फिल्म में जॉय लोबो का किरदार निभाया था, उन्होंने एक ऐसे स्टू़डेंट का रोल प्ले किया है, जिसे मशीनों से प्यार है, लेकिन उसका प्रोजेक्ट डॉ. वीरू सहस्त्रबुद्धे ने रिजेक्ट कर दिया था । बोमन ईरानी ने फिल्म में वीरू सहस्त्रबुद्धे का रोल प्ले किया था ।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 18, 2023 05:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें