TrendingugcT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

‘पापा का दोस्‍त…’, एक्स मिसेज वर्ल्ड के साथ हुई थी घटिया हरकत, 6 साल की उम्र में झेला था दर्द

Aditi Govitrikar: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस और म‍िसेज इंडिया का ख‍िताब जीत चुकी अद‍ित‍ि गोव‍ित्र‍िकर ने एक ऐसा खुलासा किया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. अदिती के साथ बचपन में मिसबिहेव हुआ था. इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है.

Aditi Govitrikar. image credit- social media

Aditi Govitrikar: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस और म‍िसेज इंडिया का ख‍िताब जीत चुकी अद‍ित‍ि गोव‍ित्र‍िकर सुर्खियों में आ गई हैं. अद‍ित‍ि गोव‍ित्र‍िकर ने एक ऐसा खुलासा कर दिया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. अदिती के साथ बचपन में कुछ ऐसा हुआ कि किसी का भी कलेजा भर आएगा. आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा?

अद‍ित‍ि गोव‍ित्र‍िकर ने किया खुलासा

अद‍ित‍ि गोव‍ित्र‍िकर ने 'हॉटरफ्लाई' से बात करते हुए कहा कि अगर सच बताऊं और ईमानदारी से कहूं तो पनवेल में मुझे बहुत परेशान करने वाली घटनाओं का सामना करना पड़ा है. मेरा वहां का एक्सीपिरंस बेहद खराब रहा और इसे समझने में भी मुझे बहुत टाइम लग गया. उस वक्त वो सिर्फ छह से सात साल की थीं.

---विज्ञापन---

क्या बोलीं अद‍ित‍ि गोव‍ित्र‍िकर?

अद‍ित‍ि गोव‍ित्र‍िकर ने कहा इतनी छोटी-सी उम्र में उनके साथ ऐसा करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनके ही पिता का दोस्त था, जिसने उनके साथ ये घटिया की थी. इसके बाद जब वो अपनी पढ़ाई के लिए मुंबई जाने लगीं, तो उन्हें लड़की के तौर पर सुरक्षा की चिंता हुई. अदिती ने कहा कि जब मैं 12वीं क्लास में थी, तब अग्रवाल क्लासेस के लिए दादर आती थी.

---विज्ञापन---

पब्लिक ट्रांसपोर्ट आपको जीना सिखाता है- अदिती

अपनी बात को पूरी करते हुए उन्होंने कहा कि उस टाइम लोकल ट्रेनें मेरे लिए ऑप्शन नहीं थीं और यही वजह है कि मैं बस में सफर किया करती थी. उन्होंने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट आपको जीना सिखाता है. अदिती ने आगे कहा कि कम उम्र में आप इस तरह के माहौल में खुद बचाव के तरीके खोज लेते हैं.

अदिती ऐसे करती थीं खुद की सुरक्षा?

अदिती ने कहा कि मेरे पास उस वक्त दोनों साइड बड़े बैग होते थे और उनके अंदर में हार्डबोर्ड की किताबें रखती थी और यही मेरी ढाल होती थी क्योंकि मैं उन्हें इस तरह से पकड़ती थी. यह मेरी सुरक्षा थी और अगर मुझे सीट मिल जाती थी, तो मैं दोनों तरफ एक-एक बैग रख देती थी, जिससे कोई मुझे छू ना सके.

अपमान फील होता है- अदिती

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि महिलाओं के साथ अक्सर जाने पहचाने लोग ही मिसबिहेव करते हैं. जब मेरे साथ गलत हुआ, तो मैं बहुत छोटी थी, लेकिन इस घटना ने मुझे अंदर तक हिला दिया था. उस वक्त मैं इतनी छोटी थी कि समझ ही नहीं पाई कि उनके साथ क्या हुआ है? आपके साथ गलत हुआ है और अपमान फील होता है.

यह भी पढ़ें- Sunny Deol Upcoming Movies: सनी देओल पर मेकर्स का बड़ा दांव, ‘बॉर्डर 3’ से ‘जाट 2’ तक रिलीज होंगी 5 फिल्में, एक का बजट 4000 करोड़


Topics:

---विज्ञापन---