TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

पीने के बाद Shaan गाते हैं कैसा गाना? 1 ड्रिंक से चौथी तक सुरों में क्या आते हैं बदलाव?

Singer Shaan: बॉलीवुड सिंगर शान ने म्यूजिक इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल पर खुलकर बात की है। साथ ही ये भी रिवील किया है कि वो ड्रिंक करने के बाद किस तरह से गाते हैं?

Singer Shaan
Singer Shaan: बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर शान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एक्टर ने इंडस्ट्री में जो लोग नशे करके गाने गाते हैं उन्हें लेकर भी अपनी राय दी है। साथ ही शान ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर भी कुछ बातें रिवील की हैं जो बेहद मजेदार हैं। शान की आवाज तो सभी ने सुनी है लेकिन उनके बारे में लोगों को ज्यादा नहीं पता। असल जिंदगी में शान कैसे हैं और उन्हें क्या पसंद और नापसंद है अगर आप ये जानना चाहते हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए।

शान ने ड्रग कल्चर पर दी अपनी राय

शान ने अब सिंगर्स द्वारा ड्रग्स के इस्तेमाल पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, 'इसे अपने डिप्रेशन और अपने फायदे के लिए इस्तेमाल मत करो। कोई ऐसी चीज मत करो जिससे लगता है कि ये आपकी बैसाखी बन जाएगी, इसके बगैर मैं सोच नहीं सकता, नशा करूंगा तभी वो काम होगा। ये सब खुद को कम आंकने वाली चीजें हैं। लॉन्ग टर्म के लिए ये सब बेहद हानिकारक है।' सिंगर ने ये भी रिवील किया कि एक बार उन्होंने होली पर भांग पी थी तो उस पर पूरा थीसिस लिख दिया था। शान बोले जैसे एथलीट्स को ड्रग्स लेकर खेलने को अलाउड नहीं होता, ऐसे संगीतकारों को भी नहीं करना चाहिए। जो करना है अपने बलबूते पर करो। परफॉरमेंस से पहले कुछ लेना और फिर परफॉर्म करना क्यों?

ड्रग्स बना देती है इंसान को अपाहिज

शान का कहना है कि ड्रग्स के बिना फिर आप सोच नहीं पाते तो ये आपको अपाहिज बना देती है। इसके बाद शान से एक और खास सवाल किया गया कि क्या कभी उन्होंने ड्रिंक करने के बाद गाना गाया है? शान ने बिना झिझक इस सवाल का भी जवाब दे दिया। उन्होंने बताया कि 1 ड्रिंक से 4 ड्रिंक तक क्या बदलाव आते हैं। शान ने पहले तो कबूला कि उन्होंने ड्रिंक करने के बाद दोस्तों के लिए गाना गाया है। शान बोले, 'एक ड्रिंक के बाद आप गाओ कमाल होता है, 2 ड्रिंक के बाद आपकी सिंगिंग का जो इमोशनल कंटेंट है वो हाईलाइट हो जाता है, जैसे शब्द क्या रहने चाहिए।' यह भी पढ़ें: एक साल में 4 बार पड़ा भाई को दौरा, खुलासा करते हुए भावुक हुईं Nia Sharma

1 से चौथी ड्रिंक तक सिंगिंग में होते हैं कौन-से बदलाव?

शान ने आगे कहा, 'एक ड्रिंक के बाद आप रिलैक्स होते हैं तो आपको ये नहीं लगता कि सुर लगेंगे या नहीं लगेंगे। आप इजी हो जाते हैं तो सिंगिंग भी बेहतर हो जाती है। 2 के बाद आप घुस जाते हैं। आप अंदाज ए बयां सीख लेते हैं। 3 के बाद आपको लगता है कि आप कमाल कर रहे हो लेकिन गड़बड़ होना शुरू हो जाता है। 4 के बाद तो बस आप ही गा रहे हो कोई नहीं सुनता।' अगर शान भी 4 ड्रिंक के बाद गाएं तो जब तक वो सुनने लायक न हो तो लोग नहीं सुनते।' शान ने ये भी रिवील किया है कि 2 से 3 ड्रिंक ही पीते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---