TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

बॉलीवुड की 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में जो पर्दे पर फिर से आईं, Deepika Padukone की दो फिल्में शामिल

Bollywood Movies Which Are Re-Releasing: बॉलीवुड में फिल्मों के दोबारा रिलीज होने का ट्रेंड चल रहा है। इसी कड़ी में एक के बाद एक कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फिर से रिलीज हो रही हैं। चलिए आपको बताते हैं ऐसी 5 फिल्मों के बारे में जो फिर से रिलीज हुई हैं।

Bollywood Movies Which Are Re-Releasing
Bollywood Movies Which Are Re-Releasing: बॉलीवुड में ओटीटी के इस दौर में एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है और वो है फिल्मों के री-रिलीज का। इन दिनों एक के बाद एक फिल्मों को फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा रहा है और दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। हाल ही में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' को फिर से थिएटर्स में रिलीज किया गया। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और दर्शकों के दिलों में फिर से अपनी जगह बना ली। इस फिल्म की सफलता के बाद अब दीपिका पादुकोण की और फिल्मों को भी बड़े पर्दे पर फिर से रिलीज करने की मांग उठने लगी है। इस बीच दीपिका की एक और लोकप्रिय फिल्म को फिर से थिएटर में रिलीज किया जा रहा है।

 'पद्मावत' (Padmaavat)

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म 'पदमावत' को फिर से थिएटर्स में रिलीज किया जा रहा है। 'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण की चर्चित फिल्म 'पद्मावत' 24 जनवरी को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। इस खबर के बाद फिल्म के फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं। 'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण के साथ रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए थे। 2018 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी और अब इसके री-रिलीज को लेकर दर्शकों में जोश है।

 ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawani Hai Deewani)

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी को भी इसी साल 3 जनवरी को एक बार फिर पर्दे पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने रि-रिलीज होने के बाद पर्दे पर धमाल मचा दिया और अपने ऑल टाइम कलेक्शन को 200 करोड़ के पार पहुंचा दिया।

करण-अर्जुन (Karan Arjun)

'सूरज कब दूर गगन से, चंदा कब दूर किरण से...' ये पंक्ति एक मां की 22 साल की मुश्किल तपस्या, उसके बेटों के पुनर्जन्म, ठाकुर दुर्जन सिंह के आतंक का अंत और मां पर हुए अन्याय का प्रतिशोध दर्शाती है। साल 1995 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'करण अर्जुन' ने भी पिछले साल 22 नवंबर को एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक दी।

लैला मजनूं (Laila Majnu)

बॉलीवुड की एक और दिलचस्प फिल्म 'लैला मजनूं' ने भी 2024 में 9 अगस्त को एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक दी। लैला और मजनूं की सच्ची प्रेम कहानी एक बार फिर दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब रही। तृप्ति डिमरी की इस फिल्म में परिवारों की दुश्मनी की वजह से हीरो-हीरोइन की लवस्टोरी अधूरी रह जाती है।

तुम्बाड (Tumbbad)

सोहम शाह की फिल्म तुम्बाड भी दोबारा रिलीज के बाद दर्शकों को एक बार फिर इंप्रेस करने में कामयाब रही। इस फिल्म को भी फैंस की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला। 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में वापस से रिलीज हुई इस फिल्म ने कलेक्शन के मामले में भी काफी प्रभावित किया था। यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की डिजास्टर फिल्म जिसे IMDb से मिली सिर्फ 1.2 रेटिंग, थिएटर्स में तो रिलीज ही नहीं हो पाई


Topics: