---विज्ञापन---

वो 5 बॉलीवुड सेलेब्स, जिनकी पहले फैली मौत की खबर बाद में हुए जिंदा

Bollywood Celebs Who became alive in Films: बॉलीवुड फिल्मों में बार ऐसा होता है कि दर्शकों को लगता है ये एक्टर मर गया है। लेकिन बाद में वो जिंदा निकलता है। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ सेलेब्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

Edited By : Shubrangi Goyal | Updated: Feb 4, 2024 17:15
Share :
pic credit-news 24 bollywood celebs who became alive in film

Bollywood Celebs Who became alive in Films: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे इन दिनों जमकर ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं। पहले एक्ट्रेस की मौत की खबर सामने आती है, लेकिन अगले दिन पता चलता है वो जिंदा हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बॉलीवुड सेलेब्स की कहानी बताते हैं, जिन्हें फिल्म में मरा हुआ दर्शाया जाता है। लेकिन बाद में वो जिंदा हो जाते हैं।

गदर 2

---विज्ञापन---

इनमें एक फिल्म है गदर 2। सनी देओल स्टारर गदर फिल्म को खूब पसंद किया गया था। इसमें देखा गया है, तारा सिंह का बेटा जीतू अपने काम के लिए पाकिस्तान जाता है, फिर वो जाकर वहीं फंस जाता है। ऐसे में ये दर्शाया गया है कि जीतू मर जाता है, लेकिन असल में बाद में पता चलता है वो जिंदा है।

सनी देओल

इसी फिल्म में सनी देओल का किरदार भी कुछ ऐसा ही था। सनी देओल एक बड़े हमले के दौरान गायब हो जाते हैं। ऐसे में सबको लगता है, उन्हें पाकिस्तानी आतंकवादी अपने साथ ले गए हैं। पाकिस्तान में उनके बेटे जीतू को पता चलता है कि सनी देओल की मौत हो गई है। लेकिन सच में ऐसा नहीं हुआ था, असल में वो पानी में गिर जाते हैं और फिर उनका इलाज चलता है। वो सही होकर जिंदा वापस आते हैं।

कुंवारा

कुंवारा में जॉनी लिवर की बॉडी को फ्रिज में रख दिया जाता है। फिल्म में उन्हें ऐसा दर्शाया जाता है, जैसे वो मर गए हैं, लेकिन असल में वो जिंदा होता है।

अमर अखबर एंथनी

अमर अखबर एंथनी में अमिताभ बच्चन ने एंथनी का रोल प्ले किया है। फिल्म में दिखाया गया है तीन बच्चों का बाप उन्हें छोड़कर चला जाता है। ये तीन एक्टर अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर हैं। फिल्म की कहानी देखकर ऐसा लगता है, जैसे तीनों ने अपने पिता को खो दिया है। फिल्म में आखिर में पूरा परिवार एक दूसरे से मिल जाता है।

राम तेरी गंगा मैली

राम तेरी गंगा मैली की कहानी में राजीव कपूर और मंदाकिनी ने लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म में ऐसा प्रतीत हुआ था, जैसे मंदाकिनी मर गई हैं। लेकिन वो असल में जिंदा होती हैं।

HISTORY

Edited By

Shubrangi Goyal

First published on: Feb 04, 2024 05:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें