TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

इस एक्ट्रेस के साथ रेप सीन करते हुए Dilip Tahil ने खो दिया था कंट्रोल, अभिनेत्री ने तमाचा जड़ रोक दी शूटिंग

Dalip Tahil Birthday: बात अगर बॉलीवुड के विलेन की हो तो दलीप ताहिल का नाम आना तो लाजमी है। आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बता रहे हैं।

Dalip Tahil
Dalip Tahil Birthday: बात अगर बॉलीवुड के विलेन की हो तो दलीप ताहिल का नाम आना तो लाजमी है। अपनी एक्टिंग से दर्शको के दिल में अपनी अलग पहचान बनाने वाले दलीप का आज जन्मदिन है। एक्टर के जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बाते बताने जा रहे हैं। आइए जान लेते हैं... यह भी पढ़ें- Debina Bonnerjee ने किया रैंप वॉक, दोनों बेटियों के साथ ट्विनिंग कर दिखाया जलवा

नेगेटिव रोल में खूब जचते हैं दलीप

दलीप ताहिल अपने नेगेटिव रोल को लेकर हमेशा ही फैंस की पसंद रहते है। दर्शको को उनका विलेन का रोल खूब पसंद आता है। वहीं, एक्टर की एक फिल्म का एक किस्सा ऐसा भी है, जिसके लिए उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा था। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें मशहूर एक्ट्रेस जया प्रदा के साथ रेप सीन शूट करना था। इस दौरान फिल्म की पूरी टीम शेट पर थी।

जया ने दलीप को मार दिया था जोरदार तमाचा

जैसे ही सीन की शूटिंग शुरू हुई तो एक्ट्रेस जया कुछ अनकंफर्टेबल नजर आई और फिर उन्होंने वो कर दिया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। जया को जब लगा कि शेट पर उनके को-एक्टर सीरियस हो गए हैं, तो उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और उठ गई। इसके बाद एक्ट्रेस ने दलीप को एक जोरदार तमाचा जड़ दिया। ये देखकर शेट पर मौजूद हर कोई हैरान हर गया और सभी सोचने लगे कि क्या हुआ।

फिल्मी करियर

इसके बाद एक्ट्रेस ने शूटिंग रुकवा दी और फिर बहुत मनाने के बाद जया वापस शूटिंग के लिए राजी हुई थी। बता दें कि दलीप ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। एक्टर के फिल्मी करियर में 'शक्ति', 'त्रिदेव', 'बाजीगर', 'सोल्जर', 'इश्क', 'चोरी चोरी चुपके चुपके', 'भाग मिल्खा भाग' और 'मिशन मंगल' जैसी शानदार फिल्में शामिल है।

दो साल की सजा

इसके साथ ही बता दें कि हाल ही में एक्टर को दो साल की जेल की सजा सुनाई गई है। दरअसल, उन्हें पांच साल पुराने मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई है। यह मामला साल 2018 का है जब दलीप शराब पीकर गाड़ी चलाते पाए गए थे। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान एक्टर की कार ने एक ऑटो रिक्शा को कुचल दिया था जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी।


Topics:

---विज्ञापन---