---विज्ञापन---

Bollywood Debut 2023: सितारों के सितारे, जो रुपहले पर्दे पर मचाएंगे धमाल

Bollywood Stars Kid Debuts 2023: आने वाले साल से लोगों को खूब सारी उम्मीदें रहती हैं। 2023 से भी ऑडियंस को कुछ उम्मीद है। उम्मीद है अच्छी कहानी की, उम्मीद है अच्छी फिल्मों की, उम्मीद है नए चेहरों की। साल 2022 में भी कुछ नए चेहरे बड़े पर्दे पर आए तो कुछ छोटे पर्दे पर। […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Jan 3, 2023 11:07
Share :
Bollywood Debut 2023
Bollywood Debut 2023

Bollywood Stars Kid Debuts 2023: आने वाले साल से लोगों को खूब सारी उम्मीदें रहती हैं। 2023 से भी ऑडियंस को कुछ उम्मीद है। उम्मीद है अच्छी कहानी की, उम्मीद है अच्छी फिल्मों की, उम्मीद है नए चेहरों की। साल 2022 में भी कुछ नए चेहरे बड़े पर्दे पर आए तो कुछ छोटे पर्दे पर। मिस वर्ल्ड का टाइटल जीतने वाली मानुषी छिल्लर एक बड़ी फिल्म से बड़े पर्दे पर आईं लेकिन अपने काम से कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाईं। वैसे ही पलक तिवारी – श्वेता तिवारी की बेटी भी आईं। बिग स्क्रीन पर ना सही लेकिन एक बड़े गाने में जरूर पलक दिखीं, जिसकी बदौलत उन्हें प्यार भी मिला और शौहरत भी।

बॉलीवुड के स्टार किड्स के लिए खास है 2023 का साल

AARYAN – SUHANA KHAN 

बात करें साल 2023 की तो ये आने वाला साल भी कुछ ऐसे ही सितारे लेकर आ रहा है, जिनकी चमक फीकी है या तेज ये वक्त बताएगा। सबसे पहले उन स्टार किड्स के बारे में बात करते हैं, जिन पर हर वक्त दुनिया की नजर रहती है। शाहरुख खान के बेबीज़ (Shah Rukh Khan’s son) यानी के आर्यन खान और सुहाना खान एसआरके के दोनों ही बच्चे साल 2023 में चमकने को तैयार हैं।

---विज्ञापन---

बात आर्यन (Aryan Khan) की करें तो आर्यन इज ए स्ट्रांग -स्मार्ट बॉय जिसे अच्छे से पता है कि ज़िन्दगी में आगे कैसे बढ़ना है। आर्यन 2023 (Aryan Khan) में डेब्यू कर रहे हैं लेकिन अपने पापा की तरह नहीं। दरअसल आर्य़न अच्छा लिखते हैं और उन्होंने लंदन में इसी की पढ़ाई की है। दिसंबर में ही आर्यन ने अपने पहले बेबी- यानी के अपने फर्स्ट प्रोजेक्ट का ऐलान किया जिसे देख पापा शाहरुख का दिल भी गद-गद हो गया।

---विज्ञापन---

आर्यन ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि रेड चिलीज़ की फिल्म के लिए राइटिंग का काम पूरा हो गया है। अब बस एक्शन कहने की बारी है। आर्यन के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। हर कोई आर्यन के इस प्रोजेक्ट के दीदार को बेकरार है। अब शाहरुख के बेटे हैं तो आर्यन के लिए प्रेशर भी आम किड्स से ज्यादा है।

वहीं दूसरी तरफ किंग खान (Shah Rukh Khan’s daughter) की बिटिया सुहाना (Suhana Khan) भी बड़ी हो गई हैं। सुहाना अपने पापा की तरह एक्टिंग में कदम रख रही हैं। ज़ोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी सीरीज़- आर्चीज़ से सुहाना अभिनय की इस दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। भले ही इस सीरीज में सुहाना के साथ-साथ कई और भी स्टार किड्स हैं जो सुहाना के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे, लेकिन फैंस की नजरें और सबकी उम्मीदें सुहाना से ज्यादा हैं।

और पढ़िए –2023 Upcoming Movies: नए साल में सलमान से लेकर विक्की कौशल तक की बैक-टू-बैक आएंगी ये फिल्में, यहां देखें लिस्ट

वैसे वक्त के साथ-साथ सुहाना ने खुद को ग्रूम किया है। लाइम लाइट से दूर रहने वाली किंग खान की सुहाना आज के दौर में मायानगरी की पार्टीज़ की शान होती हैं। उनके स्टाइल और फैशन सेंस की जमकर तारीफ होती है।

कपूर खानदान की बेटियां करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

एक वक्त था जब बोनी कपूर अनिल कपूर और संजय कपूर फिल्मी दुनिया पर राज करते थे। वक्त बदलता गया नया दौर आया, ये दौर था उनके बच्चों का। बोनी के बेटे अर्जुन कपूर ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और फिर धीरे से जान्हवी कपूर ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया।

अर्जुन और जाह्नवी इस पीढ़ी के एक्टर्स हैं जो कि बेहद सक्सेसफुल हैं। बात करें जाह्नवी की तो बोनी श्री की बेटी ने बेहद कम वक्त में खुद को प्रूव किया है। वहीं अब बारी है खुशी की। जाह्नवी के डेब्यू से कुछ वक्त पहले ही श्री देवी का निधन हो गया था जिसकी वजह से जान्हवी को मां का साथ नहीं मिल पाया लेकिन खुशी के लिए उनकी बड़ी बहन ज़रूर मौजूद हैं जो उनके लिए मिसाल हैं।

बॉलीवुड में एंट्री को तैयार है खुशी और शनाया कपूर

खुशी ज़ोया अख्तर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म द आर्चीज़ से डेब्यू करने जा रही हैं जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में कई स्टार किड्स हैं लेकिन खुशी के लिए इस मल्टीस्टारर फिल्म में स्टैंडआउट करना बेहद जरूरी है। वैसे पहली फिल्म में ही कई एक्टर्स के साथ डेब्यू करना भी आसान डिसीजन नहीं है लेकिन खुशी ने ये डिसीजन लिया है और इसके लिए मेहनती भी खूब की है।

वैसे ही बोनी कपूर के छोटे भाई संजय कपूर की बेटी – शनाया कपूर भी फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनने को बेकरार हैं। शनाया के डेब्यू की खबर मार्च में आई। लेकिन उसके बाद सन्नाटा सा पसर गया। लोगों को लगा की शनाया का डेब्यू डबां बंद हो गया है लेकिन अब कुछ दिन पहले करण ने एक बार फिर इस फिल्म पर काम स्टार्ट कर दिया। बेधड़क को लेकर मायानगरी में खबरों की हवाएं तेज हैं। ऐसे में शनाया भी अपनी फिल्म के लिए मेहनत कर रही हैं।

कपूर परिवार से साल 2023 में दो और अदाकाराएं मायानगरी के इस टाउन का ऑफिशियल हिस्सा बनने वाली हैं। वैसे खबरें हैं कि अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर भी बड़े पर्दे पर नजर आ सकती हैं तो हो सकता है कि 2023 में दो नहीं बल्कि कपूर मैंशन की तीन परियां बिग स्क्रीन पर दस्तक दें।

और पढ़िए –ऋतिक रोशन की 2023 की इस पहली पोस्ट से सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, देखें फोटोज

2023 में फिल्मों में नज़र आएंगी शेहनाज

2019 में आए बिग बॉस में नज़र आईं शहनाज गिल रातों रात घर घर में पहचानी जाने लगीं। बिग बॉस में उनके बड़ बोलेपन से ना सिर्फ ऑडियंस बल्कि सलमान भी काफी इंप्रैस हुए दिल की साफ और मुंह पर बोलने वाली शेहनाज़ के लिए बिग बॉस के ये पल बेहद खास रहे। सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया। असल मायने में बिग बॉस ने शेहनाज़ की किस्मत के सितारों को और बुलंद कर दिया।

बिग बॉस के बाद शेहनाज कई गानों में नज़र आईं। पंजाबी फिल्मों में भी शेहनाज़ ने अच्छा नाम कमाया लेकिन अभी मेन स्ट्रीम सिनेमा से शेहनाज़ दूर रहीं। लेकिन आने वाले साल में शेहनाज़ के लिए ये दरवाजे भी खुल जाएंगे। 2023 में शेहनाज को बड़े पर्दे पर देखने का ख्वाब रखने वाली ऑडियंस की ये तमन्ना भी आखिरकार पूरी हो जाएगी।

पंजाब की शान पर है सबको नाज

शेहनाज जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, नोरा फतेही के साथ एक फिल्म में लीड रोल में नज़र आने वाली हैं ये फिल्म कॉमेडी कंफ्यूजन एक्शन सबका मिक्सचर होने वाली है। साथ ही ये फिल्म लव और फैमिली के बारे में भी है।

वहीं शेहनाज़ को लेकर खबर ये भी है कि वो किसी का भाई किसी की जान में भी नज़र आ सकती हैं। वैसे भी सलमान के साथ शेहनाज़ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। बिग बॉस के मंच पर शेहनाज़ का पहुंचना हो या फिर सलमान की पार्टी में शिरकत करना शेहनाज़ हेस बिकम फैमिली टू सलमान।

वैल पंजाब की शेहनाज़। बिग बॉस से हर घर में पहुंची। गानों से दिलों तक पहुंची और अब मिस गिल बॉलीवुड में काम कर अपनी पकड़ और मज़बूत बनाने वाली हैं।

और पढ़िए –Sana Saeed Engagement: इस खास अंदाज में बॉयफ्रेंड साबा वॉनर ने किया सना सईद को प्रपोज, यहां देखें इंगेजमेंट वीडियो

अवनीत कौर की बॉलीवुड में एंट्री 

टीवी की दुनिया और सोशल मीडिया पर अपने ग्‍लैमरस अवतार से सभी को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस अवनीत कौर जल्‍द ही बी-टाउन में कदम रखने जा रही हैं। अवनीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में डांस रियलिटी शो Dance India Dance Li’l Masters से की थी। हालांकि, इस शो में उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा और वो सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गईं। इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2012 में लाइफ ओके के सीरीएल Meri Maa से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इस शो में अवनीत ने झिलमिल की भूमिका निभाई, जो उनके करियर के लिए एक नया मुकाम लेकर आया।

इसके बाद अवनीत ने सावित्री, एक मुट्ठी आसमान, हमारी बहन दीदी साल 2013 में टीवी शो चंद्र नंदिनी समेत कई सुपरहिट म्‍यूजिक वीडियोज में भी काम किया है। कुछ सालों पहले अवनीत ने टीवी सीरियल ‘अलादीन नाम तो सुना होगा। राजकुमारी यास्मीन का रोल निभाया। इस रोल में एक्ट्रेस को ऑडिएंस ने काफी पसंद किया। सोशल मीडिया पर भी अवनीत कौर की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। वो अक्सर अपने ग्लैमरस फोटोशूट के जरिए लाइमलाइट में बनी रहती हैं।

ऐसे में अब अवनीत कौर बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। एक्ट्रेस जल्द ही कंगना रनौत के प्रोडक्शन तले बन रही ‘टीकू वेड्स शेरू’ (Tiku Weds Sheru) में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नज़र आएंगे। कंगना के प्रोडक्शन हाउस के ज़रिए अवनीत बिग डेब्यू को तैयार हैं। पहली फिल्म के लिए अवनीत ने खूब मेहनत भी की। नवाज के साथ परफॉर्म के साथ काम करना वाकई अवनीत के लिए गर्व की बात है।

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Dilip Chaturvedi

First published on: Jan 02, 2023 11:57 PM
संबंधित खबरें