TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

बाल्टी में मुंह डूबा-डूबा कर कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने मेकअप आर्टिस्ट को उतारा मौत के घाट, बॉलीवुड से है दोनों का खास संबंध

Bollywood Crime News: फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां मेकअप आर्टिस्ट नयना रामचन्द्र महत (Nayana Ramchandra Mahat) की हत्या कर उसके शव को ठीकाने लगाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड से ताल्लुक रखने वाली नयना की हत्या फिल्म इंडस्ट्री के ही […]

Bollywood Crime News
Bollywood Crime News: फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां मेकअप आर्टिस्ट नयना रामचन्द्र महत (Nayana Ramchandra Mahat) की हत्या कर उसके शव को ठीकाने लगाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड से ताल्लुक रखने वाली नयना की हत्या फिल्म इंडस्ट्री के ही कॉस्ट्यूम डिजाइनर मनोहर शुक्ला (Manohar Shukla) ने की है। रिपॉर्ट्स की माने तो, आरोपी ने लड़की के सिर पानी की बाल्टी में हत्या डूबा-डूबा कर की है। साथ ही सबूतों को मिटाने के लिए आरोपी ने शव को अपनी एक्टिवा से 150 किलोमीटर दूर ठीकाने लगाया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी और नयना काफी समय से रिलेशनशिप में थे। मनोहर शुक्ला पहले से शादीशुदा था। उसने नयना की हत्या के उसके शव को गुजरात के वलसाड इलाके में जाकर फेंक दिया। रिपोरट्स के मुताबिक, एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी मनोहर शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। [caption id="" align="alignnone" ] Nayana Ramchandra Mahat Murder Case (Credit- Google)[/caption] यह भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री पर फिर छाए गम के बादल, ‘शोले’ फिल्म के इस दिग्गज एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा

महीने भर पहले हुई Nayana Mahat की हत्या

साथ ही इस मामले में आपोरी की पत्नी का भी हाथ बताया जा रहा है, जिसके बाद उसकी पत्नी को भी देर रात 12 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही खबरों की माने तो मेकअप आर्टिस्ट नयना महत (Nayana Mahat) की हत्या करीबन एक महीने की थी, जिसके पीछे का कारण लव अफेयर बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मनोहर शुक्ला और नयना महत पीछे 5 साल से रिश्तों में थे। (Bollywood Crime News) [caption id="" align="alignnone" ] Makeup Artist Murdered By Live-in Partner Manohar Shukla[/caption]

नयना आपोरी पर डाल रही थी शादी का दबाब

बताया जा रहा है कि मनोहर पहले से शादीशुदा था, जबकि नयना उस पर शादी के लिए लगातार दबाव डाल रही थी, जिसको लेकर दोनों के बीच आए दिन लड़ाई-झगड़ा होता था। इसी झंगड़े से तंग आकर मनोहर ने 9 अगस्त को नयना के घर में ही उसका मुंह बाल्टी में डूबा-डूबा कर उसकी हत्या कर दी और शाम के समय अपनी पत्नी के साथ मिलकर शव को एक ट्रॉली बैग में भरकर गुजरात के वापी में जाकर फेंक दिया।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.