TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

बॉलीवुड के इन सितारों ने बदले अपने नाम, Sridevi से लेकर Kiara तक लिस्ट में शामिल

BollyWood Celebs who Changed Their Original Name: आज हम उन सितारों के नामों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने असली नाम बदले है।

BollyWood Celebs who Changed Their Original Name
BollyWood Celebs who Changed Their Original Name: बी-टाउन में एक-दो नहीं बल्कि कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने अपने असली नामों को बदला है। हालांकि आज भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो इन सितारों के असली नाम नहीं जानते। इसलिए आज हम आपको उन सितारों के असली नामों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने असली नामों को बदला है। आइए जानते हैं... यह भी पढ़ें- Matthew Perry के निधन पर परिवार का बयान, बोले- ट्रैजिक लॉस से सदमे में…

इन सितारों ने बदले अपने असली नाम

1. श्रीदेवी

अभिनेत्री श्रीदेवी भले ही आज हमारे बीच नहीं हो, लेकिन उनका हर एक किरदार आज भी दर्शको के जहन में जिंदा है। वैसे तो लोग उन्हें श्रीदेवी के नाम से जानते हैं, लेकिन उनका असली नाम श्री अम्मा यंगर अय्यपन्न था।

2. सैफ अली खान

इस लिस्ट में सैफ अली खान का नाम भी शामिल है। वैसे तो इंडस्ट्री में एक्टर सैफ अली खान के नाम से फेमस हैं, लेकिन उनका असली नाम साजिद अली खान है।

3. कैटरीन कैफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी इसी नाम से इंडस्ट्री में फेमस है। हालांकि अभिनेत्री का असली नाम कैटरीना टरकोटे है।

4. शिल्पा शेट्टी

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी इंडस्ट्री में अपनी इसी नाम से फेमस हैं। हालांकि एक्ट्रेस का असली नाम अश्विनी शेट्टी है।

5. अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने भी अपना असली नाम बदला है। एक्टर का असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है।

6. आयुष्मान खुराना

इस लिस्ट में आयुष्मान खुराना का नाम भा शामिल है। अभिनेता का असली नाम निशांत खुराना है।

7. टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने भी अपना असली नाम बदला है। उनका असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है।

8. कियारा आडवाणी

इस लिस्ट में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी शामिल है। अभिनेत्री का असली नाम आलिया आडवाणी है।

9. अजय देवगन

अभिनेता अजय देवगन का असली नाम विशाल देवगन है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.