---विज्ञापन---

जुआ खेलती नजर आईं Tamannaah Bhatia, जमकर कर रहीं बैन सट्टेबाजी की वेबसाइट Lotus365 का प्रमोशन?

Tamannaah Bhatia Promoting Banned Betting Website: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया सट्टेबाजी की बैन वेबसाइट का प्रमोशन करती नजर आई हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Jan 10, 2024 14:04
Share :
Tamannaah Bhatia Promoting Banned Betting Website
image credit: तमन्ना भाटिया सट्टेबाजी की बैन वेबसाइट का कर रहीं प्रमोशन

Tamannaah Bhatia Promoting Banned Betting Website: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपना जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री तमन्ना भाटिया आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। वह अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एक्टिंग के लिए भी मशहूर हैं। तमन्ना की फोटोज और वीजियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिनको देखने के बाद फैंस दीवाने हो जाते हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह एक बैन सट्टेबाजी की वेबसाइट Lotus365 का है। इस वेबसाइट का यह एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया नजर आ रही हैं, जो इस वेबसाइट का प्रमोशन कर रही हैं।

क्या है इस वीडियो में?

---विज्ञापन---

इस वीडियो में कई लोगों को पार्टी में शांत बैठे देखा जा सकता है। जिसमें एक शख्स कहता है कि पार्टी बहुत बोरिंग थीं, तभी तमन्ना वहां आ जाती हैं और कहती हैं कि तो हमें आफ्टर पार्टी को रॉकिंग करना चाहिए। इसके बाद इसके बाद उनकी डाइनिंग टेबल कसीनो टेबल में बदल जाती है और सभी ताश के पत्ते खेलते हुए नजर आते हैं। इसके बाद तमन्ना उस वेबसाइट का प्रमोशन करते हुए कहती हैं कि किसने कहा आपको कसीनो खेलने के लिए बाहर जाना पड़ेगा। बस एक क्लिक पर यह आपके पास आ जाएगा और आप इसपर अपने पसंदीदा गेम्स खेल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Kangana की जागी Bigg Boss में दिलचस्पी, Ankita की शादी को लेकर कर दी टिप्पणी

---विज्ञापन---

तमन्ना ने गिनाए सट्टेबाजी की वेबसाइट के फायदे

इस वेबसाइट के बारे में तमन्ना कहती हैं कि इसमें 24 घंटे पैसे डिपॉजिट करने और निकालने की सुविधा है। वह कह रही हैं कि इस सुविधा को हाथ से न जाने दें और जल्द से जल्द इसका लाभ उठाएं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब तमन्ना ने इस वेबसाइट का प्रमोशन किया है। वह पिछले काफी लंबे समय से Lotus365 वेबसाइट के प्रमोशन में लगी हुई हैं।

https://www.instagram.com/reel/C16PVnVonjX/?igsh=cWYyaDJmbjJxb2ty

काफी समय से कर रहीं सट्टेबाजी का प्रमोशन

बता दें कि कुछ महीनों पहले तमन्ना को एक और अन्य अवैध बैन सट्टेबाजी की वेबसाइट का प्रमोशन करते हुए देखा गया था। इसके अलावा साल 2022 अक्टूबर में वह एड में फेयरप्ले का समर्थन करती हुई नजर आई थीं, जो कि दूसरी सट्टेबाजी की वेबसाइट है। बता दें कि इस प्रमोशनल एड पर फैंस भी अजीबो-गरीब कमेंट कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Jan 10, 2024 01:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें