TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

मां पर था कर्ज, बचपन में देखी आर्थिक तंगी… बॉलीवुड की वो हसीना, जिन्होंने खुद को बताया था ‘अशुद्ध’

Bollywood Actress Rekha Birthday: हिंदी सिनेमा की पॉपुलर हसीनाओं में से एक दिग्गज अभिनेत्री रेखा 10 अक्टूबर को अपना बर्थडे मनानी वाली हैं. जन्मदिन से पहले सभी रेखा को विश कर रहे हैं और उन्हें बधाइयां भेज रहे हैं.

Rekha. image credit- social media

Bollywood Actress Rekha Birthday: हिंदी सिनेमा की पॉपुलर हसीनाओं में से एक दिग्गज अभिनेत्री रेखा किसके दिल पर राज नहीं करती हैं. एक्ट्रेस ने हमेशा ही अपने काम से लोगों का दिल जीता है और खूब तारीफें बटोरीं हैं. साउथ के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाने वाली रेखा के लिए ये सफर बिल्कुल आसान नहीं था और उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखें. आज हम आपको उसी के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं…

छोटी उम्र में किया काम

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा की अगर बात करें तो अभिनेत्री शुरुआत में बेहद संघर्ष किया है. 10 अक्टूबर को एक्ट्रेस अपना बर्थडे मनानी वाली हैं. रेखा का बचपन आसान नहीं रहा और उन्होंने आर्थिक तंगी देखी. इस वजह से उन्हें छोटी उम्र में ही काम करना पड़ा. रेखा की मां पर भी खूब कर्ज था और रेखा उन्हें ही परिवार का पेट पालना पड़ा था. हालांकि, एक वक्त था कि जब रेखा के पिता तमिल सुपरस्टार हुआ करते थे और मां भी हिरोइन थीं, लेकिन फिर भी उन्हें बचपन में पैसे की तंगी झेलनी पड़ी.

---विज्ञापन---

प्रोफेशनल लाइफ में आई मुश्किलें

रेखा का जीवन हमेशा ही उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. रेखा की प्रोफेशनल लाइफ में कितनी ही मुश्किलें आईं हो, लेकिन उन्होंने कबी हार नहीं मानी और एक कमाल की एक्ट्रेस बनकर दुनिया के सामने आईं. वहीं, अगर रेखा की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो विनोद मेहरा रेखा का पहला प्यार थे.

---विज्ञापन---

सिमी ग्रेवाल के शो में की थी बात

रेखा की पर्सनल लाइफ में भी बहुत कुछ हुआ. उनसे जुड़े कई किस्से ऐसे हैं, जिनके बारे में आज भी लोग बातें करते हैं. इतना ही नहीं बल्कि एक बार तो रेखा ने खुद को 'अशुद्ध' भी कह दिया था. दरअसल, एक बार रेखा, सिमी ग्रेवाल के शो में गई थीं. इस दौरान रेखा ने कहा था कि वो 'अशुद्ध' हैं. इसके अलावा उन्होंने कई मुद्दों पर भी बात की थी.

अकेलेपन पर है गर्व

भले ही रेखा आज अकेली हैं, लेकिन उन्हें अपने अकेलेपन से प्यार है और वो खुद के साथ समय बिताती हैं. रेखा को अक्सर टाउन में स्पॉट किया जाता है और कई इवेंट्स में भी नजर आती रहती हैं. हमेशा की रेखा के चेहरे पर एक नूर और तेज होता है, जो बताता है कि वो कितनी हिम्मत वाली हैं और मजबूत हैं.

यह भी पढ़ें- TV की बहुओं का पहला करवा चौथ, शादी के बाद न्यूली वेड्स करेंगी सेलिब्रेट


Topics:

---विज्ञापन---