Actress Karwa Chauth 2023: देशभर में आज करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आम लेकर खास तक हर कोई इस त्योहार को अपने अंदाज में मना रहा है। शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए आज के दिन व्रत रखती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस भी
करवा चौथ (Actress Karwa Chauth 2023) का त्योहार धूमधाम से मनाती हैं। शिल्पा शेट्टी से लेकर मीरा राजपूत तक हर कोई अपनी सरगी और मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रहा है तो चलिए आपको दिखाते हैं।
यह भी पढ़ें: इस करवा चौथ ट्राई करें इन एक्ट्रेसेस के Elegant...Wow लुक
शिल्पा शेट्टी (Actress Karwa Chauth 2023)
शिल्पा शेट्टी बहुत ही धूमधाम से करवा चौथ मनाती हैं। शिल्पा ने अपनी सरगी की थाली की फैंस को झलक दिखाई है। जिसमें फेनिया, मीठी मट्ठी और लड्डू के साथ श्रृंगार का समान चूड़ियां, बिंदी, मेहंदी रखी हुई है। शिल्पा ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा- सरगी, हैप्पी फास्टिंग।
[caption id="attachment_416845" align="aligncenter" width="512"]

image credit: instagram[/caption]
दलजीत कौर
एक्ट्रेस दलजीत कौर विदेश में हैं। ये शादी के बाद उनका पहला करवा चौथ है। दलजीत करवा चौथ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने फोटो शेयर कर अपनी खूबसूरत सी मेहंदी फ्लॉन्ट की।
[caption id="attachment_416851" align="aligncenter" width="513"]

image credit: instagram[/caption]
मीरा राजपूत
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी अपने हाथों पर मेहंदी लगाई है। उन्होंने पॉपुलर मेहंदी आर्टिस्ट वीना से अपनी मेहंदी लगाई है। मीरा की मेहंदी क्यूट लग रही है।
[caption id="attachment_416855" align="aligncenter" width="481"]

image credit: instagram[/caption]
कियारा आडवाणी
कियारा ने करवा चौथ से एक दिन पहले अपने ससुराल वालों के साथ जमकर पार्टी की। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरीज पर इसकी एक झलक भी शेयर की है। इसके अलावा कियारा ने मेहंदी की भी फोटो शेयर की है।
[caption id="attachment_416857" align="aligncenter" width="1024"]

image credit: instagram[/caption]
Actress Karwa Chauth 2023: देशभर में आज करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आम लेकर खास तक हर कोई इस त्योहार को अपने अंदाज में मना रहा है। शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए आज के दिन व्रत रखती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस भी करवा चौथ (Actress Karwa Chauth 2023) का त्योहार धूमधाम से मनाती हैं। शिल्पा शेट्टी से लेकर मीरा राजपूत तक हर कोई अपनी सरगी और मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रहा है तो चलिए आपको दिखाते हैं।
यह भी पढ़ें: इस करवा चौथ ट्राई करें इन एक्ट्रेसेस के Elegant…Wow लुक
शिल्पा शेट्टी (Actress Karwa Chauth 2023)
शिल्पा शेट्टी बहुत ही धूमधाम से करवा चौथ मनाती हैं। शिल्पा ने अपनी सरगी की थाली की फैंस को झलक दिखाई है। जिसमें फेनिया, मीठी मट्ठी और लड्डू के साथ श्रृंगार का समान चूड़ियां, बिंदी, मेहंदी रखी हुई है। शिल्पा ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा- सरगी, हैप्पी फास्टिंग।

image credit: instagram
दलजीत कौर
एक्ट्रेस दलजीत कौर विदेश में हैं। ये शादी के बाद उनका पहला करवा चौथ है। दलजीत करवा चौथ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने फोटो शेयर कर अपनी खूबसूरत सी मेहंदी फ्लॉन्ट की।

image credit: instagram
मीरा राजपूत
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी अपने हाथों पर मेहंदी लगाई है। उन्होंने पॉपुलर मेहंदी आर्टिस्ट वीना से अपनी मेहंदी लगाई है। मीरा की मेहंदी क्यूट लग रही है।

image credit: instagram
कियारा आडवाणी
कियारा ने करवा चौथ से एक दिन पहले अपने ससुराल वालों के साथ जमकर पार्टी की। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरीज पर इसकी एक झलक भी शेयर की है। इसके अलावा कियारा ने मेहंदी की भी फोटो शेयर की है।

image credit: instagram