---विज्ञापन---

बॉलीवुड की वो 3 खूबसूरत हसीनाएं, जिन्होंने असल जिंदगी में VILLAIN को दिया दिल

Bollywood Actress Who Fall In Love With Real Life Villain: बी-टाउन की फिल्मी कहानियां ही नहीं बल्कि रियल लाइफ स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं है। जितना मसाला बॉलीवुड की फिल्मों में होता है उतना ही बी-टाउन के सितारों की लाइफ में भी मिल जाता है। फिर चाहे वो आज की बात हो या […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Sep 29, 2023 07:45
Share :
Bollywood Actress Who Fall In Love With Real Life Villain
Bollywood Actress Who Fall In Love With Real Life Villain

Bollywood Actress Who Fall In Love With Real Life Villain: बी-टाउन की फिल्मी कहानियां ही नहीं बल्कि रियल लाइफ स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं है। जितना मसाला बॉलीवुड की फिल्मों में होता है उतना ही बी-टाउन के सितारों की लाइफ में भी मिल जाता है।

फिर चाहे वो आज की बात हो या बरसों पुराने किसी हीरो-हीरोइन की। आज हम आपको बॉलीवुड की उन हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रियल लाइफ विलेन को दिल दे बैठी। चलिए जान लेते हैं…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- B-Town के इन सितारों का Pakistan से है खास कनेक्शन, लिस्ट में शामिल आखिरी नाम चौंका देगा

असली विलेन के प्यार में पागल हुई ये हसीनाएं

1. ममता कुलकर्णी

साल 1993 में अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म तिरंगा से एक्ट्रेस ने करियर शुरू किया। जब ममता अपने करियर के पीक पर पहुंची तो एक्ट्रेस के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ लिया। रिपोर्ट्स की मानें तो बताया गया कि एक्ट्रेस दाउद इब्राहिम के करीबी रहे छोटा राजन को डेट कर रही थी। फिर एक दिन अचानक ममता इंडस्ट्री से गायब हो गई।

---विज्ञापन---

2. मंदाकिनी

मंदाकिनी 80 के दशक की बेहद मशहूर एक्ट्रेस रही हैं। एक्ट्रेस जितनी अपने एक्टिंग के लिए फेमस थी उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जाता है कि अभिनेत्री मंदाकिनी के अफेयर के चर्चे दाउद इब्राहिम के साथ रहे।

3. मोनिका बेदी

बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनिका बेदी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस ने हमेशा अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीता। वहीं, अगर मोनिका के अफेयर की बात करें तो एक्ट्रेस का दिल अबू सलेम पर आ गया था। हालांकि इसके बाद उन्होंने भी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट्स की मानें को साल 1998 में मोनिका अबू सलेम से मिली थी।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Sep 29, 2023 07:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें