TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

इन एक्ट्रेस की पतली कमरिया का राज है ‘नो गेहूं’, कई साल से नहीं लगाया हाथ

Actess Don't Eat Wheat: बॉलीवुड एक्ट्रेस की पतली कमरिया को देखने के बाद कर कोई उनपर फिसल जाता है। तो चलिए आज हम आपको इन एक्ट्रेस की फिटनेस का राज बताते हैं।

image credit: social media
Actress Don't Eat Wheat: बॉलीवुड एक्ट्रेस की फिटनेस देखने के बाद हर कोई उनके जैसा बनने की कोशिश करता है। हर किसी को सितारों के फिटनेस रूटीन और उनके डाइट प्लान को जानने का जुनून सवार रहता है। ये सेलेब्स अपनी बॉडी को मेंटेन करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और हेल्दी खाने की आदत भी डालते हैं। यही वजह है कि उनकी पतली कमरिया को देखने के बाद कर कोई उनपर फिसल जाता है। तो चलिए आज हम आपको इन एक्ट्रेस की फिटनेस का राज बताते हैं।   यह भी पढें: Amitabh की फिल्म से कटा बहू Aishwarya Rai का पत्ता, क्या Akshay Kumar और Ajay Devgn भी Khakee के सीक्वल से हुए आउट?   शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) शिल्पा शेट्टी दो बच्चों की मां हैं, लेकिन उनको देखने के बाद कोई भी यह बात नहीं कह नहीं सकता है। दरअसल अभिनेत्री भी अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देती हैं और योग की बदौलत खुद को मेनटेन रखा है। शिल्पा शेट्टी गेहूं की बजाय ज्वार के आटे की रोटी खाती हैं। क्योंकि वह ग्लूटन फ्री होता है और वजन घटाने में सहायता करता है। एरिका फर्नांडीज (Erica Fernandes) टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीज अपने टीवी शोज के लिए बहुत मशहूर हैं। वह स्ट्रिक्ट ग्लूटन फ्री डाइट प्लान फॉलो करती हैं। उन्होंने पिछले कई साल से गेहूं का सेवन नहीं किया है। सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) टीवी की मशहूर अभिनेत्री सुरभि चंदना ने भी अपनी कमसिन कमरिया के लिए गेहूं को नो कह रखा है। वह आमतौर पर गेहूं की बजाय ज्वार खाना ज्यादा पसंद करती हैं। कियारा आडवाणी (Kiara Advani) कियारा आडवाणी अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। कियारा ने पिछले काफी समय से गेहूं का सेवन नहीं किया है। यह उनकी सेहत का राज है। काजोल (Kajol) काजोल ने छह महीने में 18 किलो वजन कम किया है, जो कि हैरान कर देने वाला है। इसके लिए उन्होंने गेहूं और जंक फूड पर एकदम रोक लगा दी थी।


Topics:

---विज्ञापन---