---विज्ञापन---

फिल्मों में सहेलियां, रियल लाइफ में जानी दुश्मन! इन बॉलीवुड हसीनाओं की कैट फाइट के चर्चे दूर-दूर तक

Bollywood Actress Cat Fight: फिल्म इंडस्ट्री में जहां एक्ट्रेस अपनी दोस्ती को लेकर चर्चा में रहती हैं तो वहीं अपनी फाइट्स को लेकर भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही कुछ कैट फाइट्स के बारे में बताएंगे जो कभी खूब चर्चा में रही थीं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Apr 19, 2024 13:30
Share :
Bollywood Actress Cat Fight

फिल्म इंडस्ट्री में कैट फाइट की खबरें आना कोई नई बात नहीं है। यहां कुछ एक्ट्रेस अपनी दोस्ती को लेकर मशहूर हैं तो कुछ अपनी लड़ाई को लेकर काफी चर्चा में रह चुकी हैं। कभी कोई एक्ट्रेस किसी के खिलाफ कुछ बोलकर चर्चा में आ जाती है तो कभी बात हाथ उठाने तक की आ जाती है। आज हम आपको बॉलीवुड हसीनाओं की कैट फाइट्स के बारे में आपको बताएंगे, जिनके चर्चे दूर-दूर तक रह चुके हैं।

जीनत अमान और सायरा बानो

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने हाल ही में यंग जेनेरेशन को सलाह दी थी कि उन्हें शादी से पहले लिव-इन में रहना चाहिए। वहीं सायरा बानो ने उनके इस कमेंट की काफी आलोचना की थी।

---विज्ञापन---

Unimaginable & Unacceptable': After Mumtaz, Saira Banu Disapproves Zeenat Aman's Take On Live-In Relationships

करीना कपूर और बिपाशा बसु

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और बिपाशा बसु की कैट फाइट एक समय पर काफी चर्चा में रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘अजनबी’ के सेट पर करीना और बिपाशा के बीच बात इतनी बढ़ गई थी कि हाथापाई तक पहुंच गई थी। करीना ने बिपाशा को काली बिल्ली कहते हुए उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद से ही दोनों ने एक साथ कभी काम न करने का फैसला ले लिया।

---विज्ञापन---

Bipash-kareena: লিপলকে মজে বিপাশা করিনা? ছবি দেখে যখন চমকে উঠেছিল সিনেপাড়া - Bengali News | Kareena kapoor and bipasha basu kissing picture grab everyone attention | TV9 Bangla News

एशा देओल और अमृता राव

बॉलीवुड एक्ट्रेस एशा देओल और अमृता राव के बीच का झगड़ा भी काफी चर्चा में रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘प्यारे मोहन’ के सेट पर दोनों के बीच बात इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि एशा ने गुस्से में अमृता को थप्पड़ मार दिया था।

ईशा देओल ने सबके सामने अमृता राव को जड़ा था थप्पड़ और फिर कहा था- वो इसी लायक है | when esha deol got angry and slapped amrita rao know the reason |

सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय के बीच बोल्ड स्टेटमेंट उन्हें कई बार लाइमलाइट में ला चुका है। दरअसल, एक बार सोनम ने ऐश्वर्या को आंटी कह दिया था। इस पर नाराज होकर ऐश ने सोनम को मुंहतोड़ जवाब दिया था। बता दें कि ऐश्वर्या और अनिल कपूर एक साथ फिल्म में काम कर चुके हैं।

when sonam kapoor called aishwarya rai bachchan aunty actress got angry this is how she reacted | सोनम के 'आंटी' बुलाने पर भड़क गई थीं ऐश्वर्या, 'कान फिल्म फेस्टिवल' में अनिल कपूर

करिश्मा कपूर और रवीना टंडन

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के बीच भी फाइट हो चुकी है। फराह खान के मुताबिक, फिल्म ‘आतिश’ के सेट पर करिश्मा और रवीना के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक होती रहती थी।

When Raveena Tandon And Karisma Kapoor Indulged In Ugly Spat Over This B-Town Man - News18

 

यह भी पढ़ें: शाहरुख-सलमान से भी हैंडसम, 13 फ्लॉप फिल्में फिर भी जीता नेशनल अवॉर्ड, पर नहीं मिली शोहरत; पहचानें कौन?

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 19, 2024 01:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें