Saif Ali Khan Auto Driver: 15 जनवरी की रात सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अब सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वो घर लौट आए हैं। इस बीच सैफ अली खान ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद कहा। ड्राइवर को इनाम के तौर पर मोटी रकम देने का भी ऐलान किया गया लेकिन इसे लेकर ऑटो ड्राइवर का क्या कहना है, चलिए आपको बताते हैं?
ऑटो ड्राइवर को मिली मोटी रकम
भजन सिंह राणा ने न सिर्फ सैफ को अस्पताल तक पहुंचाया, बल्कि इस दौरान उसने किसी भी तरह की मदद के लिए पैसा भी नहीं लिया था। खबरों की मानें तो सैफ ने उनकी मदद का आभार जताते हुए उन्हें 50 हजार रुपये का इनाम दिया। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि भजन सिंह ने कितने पैसे लिए और लिए भी या नहीं, वो तो नहीं बताया लेकिन अपनी एक और इच्छा जरूर जाहिर कर दी। हालांकि ड्राइवर को कितने पैसे मिले हैं, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। ‘इस्टेंट बॉलीवुड’ यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए ड्राइवर ने बताया कि अगर सैफ ऐसा करते हैं तो वो खुशी-खुशी स्वीकार कर लेंगे।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
ऑटो लेना चाहते हैं भजन सिंह
ऑटो ड्राइवर भजन सिंह ने कहा कि उन्होंने सैफ से किसी भी तरह की मदद नहीं मांगी थी, लेकिन अगर सैफ अली खान की इच्छा हो तो वो एक ऑटो गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। हालांकि भजन सिंह का कहना था कि उन्होंने कभी किसी चीज के लिए लालच नहीं दिखाया, बल्कि सिर्फ अपनी एक इच्छा जाहिर की है।
मुंबई में किराए के घर में रहते हैं भजन सिंह
आपको बता दें कि भजन सिंह मुंबई में किराए के घर में रहते हैं और जिस ऑटो को वो चलाते हैं, वह भी उनका खुद का नहीं है। इसके लिए वो हर महीने किराया चुकाते हैं। इसी कारण एक सोशल वर्कर ने सैफ अली खान से अपील की है कि वो भजन सिंह को एक ऑटो गिफ्ट करें।
सैफ अली खान की मदद के लिए भजन सिंह को पहले सोशल वर्कर फैजान अंसारी ने 11 हजार रुपये दिए थे, इसके बाद सैफ ने 50 हजार रुपये की मदद की। हाल ही में पता चला है कि सिंगर मीका सिंह ने भी भजन सिंह के लिए 1 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: पार्टी में ना बुलाने पर Karanveer Mehra ने कसा Vivian पर तंज, बोले- अपना दिल तो बड़ा है