TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

ना अमिताभ बच्चन…ना संजय दत्त, रेखा के साथ डेट पर जाना चाहता था बॉलीवुड का ये दिग्गज एक्टर

This Bollywood Actor Wanted to Date Govinda: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा के लाखों चाहने वाले हैं। क्या नेता, क्या अभिनेता हर कोई रेखा की खूबसूरती का दीवाना है। इसी बीच 80-90 के दशक का एक एक्टर ऐसा भी था जो रेखा को डेट पर ले जाना चाहता था।

This Bollywood Actor Wanted to Date Rekha
This Bollywood Actor Wanted to Date Rekha: बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा के सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि नेता और अभिनेता भी दीवाने हैं। उनके अभिनय, डांस और अदाओं ने सभी को उनका फैन बना दिया था। यही कारण कारण रेखा आज भी सबकी पसंदीदा अभिनेत्री बनी हुई हैं। रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है। आज वो अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं। इसी बीच उनसे जुड़ा एक किस्सा बहुत ही फेमस है। जब बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस के लिए एक्टर ने अपनी दीवानगी जहजाहिर कर दी थी। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन था ये अभिनेता।

रेखा को डेट पर ले जाना चाहते थे गोविंंदा

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---