TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Dev Anand Bungalow: न 400 करोड़ में बिका बंगला न बनने जा रही 22 मंजिला इमारत, केतन आनंद ने बताया करोड़ों की डील का सच

Dev Anand Bungalow: हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता देव आनंद का 100वां जन्मदिन नजदीक आ रहा है। लेकिन बीते दिनों खबर आई कि दिवंगत अभिनेता के जन्मदिन से पूर्व उनका बंगला बिकने वाला है। वह बंगला जिसमें देव आनंद ने अपनी जिंदगी के 40 वसंत देखे, वह अब बिकने की कगार पर है। कहा गया […]

image credit: google
Dev Anand Bungalow: हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता देव आनंद का 100वां जन्मदिन नजदीक आ रहा है। लेकिन बीते दिनों खबर आई कि दिवंगत अभिनेता के जन्मदिन से पूर्व उनका बंगला बिकने वाला है। वह बंगला जिसमें देव आनंद ने अपनी जिंदगी के 40 वसंत देखे, वह अब बिकने की कगार पर है। कहा गया कि इसे तोड़कर एक रियल स्टेट कंपनी इसकी जगह पर एक 22 मंजिला टावर बनाएगी। लेकिन अब इस खबर पर देव आनंद के भतीजे केतन आनंद ने रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि ये सब महज एक अफवाह है। यह भी पढ़ें: Parineeti Raghav Wedding: शुरू हो गए राघव-परी के प्री-वेडिंग फंक्शन, सूफी नाइट में प्रियंका चोपड़ा की मां भी हुईं शामिल नहीं हुई डील देव आनंद के भतीजे केतन आनंद ने एक मीडिया संस्थान को बताया है कि देव आनंद के घर को तोड़कर कोई 22 मंजिला टावर नहीं बनाया जाएगा। केतन आनंद ने यह भी साफ किया है कि देव आनंद के परिवार ने किसी भी प्रकार की कोई डील नहीं की है, बंगला बेचने की जो भी खबरें हैं वह सब अफवाह मात्र हैं। रियल स्टेट कंपनी ने नहीं दिया जवाब केतन आनंद ने आगे कहा कि उन्होंने देव आनंद और कल्पना कार्तिक के बच्चों से भी बात की, लेकिन अब तक इस तरह का कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। वहीं इस बारे में अब तक रियल स्टेट कंपनी ने कुछ भी नहीं कहा है। बता दें बीते मंगलवार को दिवंगत अभिनेता के बंगले को बेचने की बात सामने आई थी। वर्षों से पड़ा था वीरान इसको बेचने की वजह को लेकर कहा गया था कि यह बंगला वर्षों से वीरान पड़ा हुआ था। इसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। उनका बेटा अमेरिका में रहता है और बेटी मां के साथ ऊटी में रहती है। हालांकि अब इन खबरों को गलत बताया जा रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.