---विज्ञापन---

Bobby Deol ने भांजी की शादी में फिर सिर पर रखा गिलास, किया सिग्नेचर डांस; वीडियो वायरल

Bobby Deol Jamal Kudu Dancing Video Viral: बॉबी देओल ने भांजी की शादी में एक बार फिर जमाल कुडु पर डांस कर इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर ली हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 19, 2024 12:19
Share :
Bobby Deol Jamal Kudu Dancing Video Viral
बॉबी देओल ने भांजी की शादी में किया जमाल कुडु पर डांस

Bobby Deol Jamal Kudu Dancing Video Viral: बॉबी देओल (Bobby Deol) कई सालों बाद बॉलीवुड में कमबैक करते ही पूरी दुनिया पर छा चुके हैं। एक्टर कब बॉबी से लार्ड बॉबी बने ये तो उन्हें भी पता नहीं चला। फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) ने उनकी किस्मत रातों-रात बदल दी। इस मूवी में बॉबी देओल का किरदार भले ही साइलेंट था लेकिन उनकी परफॉरमेंस ने स्क्रीन पर जो शोर मचाया है उससे वो एक बार फिर इंडस्ट्री में स्थापित हो गए हैं। उनके आगे तो लीड एक्टर यानी रणबीर कपूर भी नहीं टिक पाए। सिर्फ एक डांस परफॉरमेंस से उन्होंने फैंस के दिल जीत लिए। अब वो जहां भी जाते हैं फैंस उनसे वहीं डांस करने की डिमांड करते हैं।

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar और Tiger Shroff की ऐसी हालत में सामने आई तस्वीर, वायरल होंगे मीम्स

---विज्ञापन---

भांजी के संगीत में बॉबी ने जमाया रंग

उनका ‘जमाल कुडु’ पर डांस पूरी दुनिया में मशहूर हो गया है। सिर पर गिलास रखकर उन्होंने जो स्टेप किए हैं अब लोग उसे फॉलो करने की कोशिश करते रहते हैं लेकिन उन्हें कोई कॉपी नहीं कर पाता। ऐसे में अब ये बॉबी देओल का सिग्नेचर डांस बन चुका है। वहीं, अब बॉबी देओल का यही डांस करते हुए एक और वीडियो वायरल हो रहा है। अब उन्होंने अपनी भांजी की संगीत सेरेमनी में ऐसा परफॉरमेंस दिया कि वहां मौजूद हर शख्स उन्हीं को देखता रह गया। एक्टर ने स्टेज पर कब्जा कर लिया और सिर पर गिलास रखकर जमकर ‘जमाल कुडु‘ (Jamal Kudu)  किया।

बॉबी ने जमकर किया जमाल कुडु

इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग एक्टर का स्टाइल कॉपी करने की कोशिश करते दिखे। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। एक्टर का स्टाइल इंटरनेट पर छा गया है। अब जब भी वो अपने सिर पर गिलास रख पार्टी में थिरकते हैं तो लोग उनके दीवाने हो जाते हैं। ऐसे में इस बार उन्होंने अपनी इस परफॉरमेंस से भांजी निकिता की शादी में भी जान डाल दी है और सारी लाइमलाइट लूट ली है। अगर वो इसी तरह फंक्शन्स में परफॉर्म करते रहेंगे तो लोग दूल्हा-दुल्हन को छोड़ उन्हें ही देखते रहेंगे।

फैंस ने यूं किया रिएक्ट

वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स भी सामने आए इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। अब एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया, ‘अब ये हर शादी में डांस एंथम बन चुका है।’ एक फैन बोला, ‘क्या बात है लार्ड।’ तो एक ट्रोलर कहता है, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा उनके रोल को इतनी हाइप क्यों मिल रही है। यह सचमुच 10 मिनट की सबसे बेकार भूमिका थी जिसमें उनका एक भी डायलॉग नहीं था। उनका कैरेक्टर पूरी तरह से महिलाओं का शोषण करने वाला था और इसके लिए उन्हें भगवान की उपाधि दी जा रही है?’ एक शख्स बोला, ‘मुझको राणा जी माफ करना में अमरीश पुरी से बेहतर डांस कोई नहीं कर सकता।’ एक यूजर ने लिखा, ‘बॉबी देओल भी बोर हो गए होंगे वही स्टेप कर के।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 01, 2024 07:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें