TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025auto expo 2025

---विज्ञापन---

Black Adam Box Office Collection Day 1: पहले दिन दिखा फिल्म का क्रेज, जानें कलेक्शन

मुंबई: मोस्ट अवेटेड हॉलीवुड फिल्मों में से एक ‘ब्लैक एडम’ (Black Adam) ने दुनियाभर से पहले गुरुवार को भारत में दस्तक दे दी। हफ्ते के बीच में रिलीज होने के बावजूद फिल्म अपनी अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रहा। अभी पढ़ें – Indian Idol 13: गोविंदा और नेहा कक्कर ने साथ परफॉर्म कर स्टेज पर लगाई […]

Black Adam Box Office Collection Day 1: पहले दिन दिखा फिल्म का क्रेज, जानें कलेक्शन
मुंबई: मोस्ट अवेटेड हॉलीवुड फिल्मों में से एक 'ब्लैक एडम' (Black Adam) ने दुनियाभर से पहले गुरुवार को भारत में दस्तक दे दी। हफ्ते के बीच में रिलीज होने के बावजूद फिल्म अपनी अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रहा। अभी पढ़ें Indian Idol 13: गोविंदा और नेहा कक्कर ने साथ परफॉर्म कर स्टेज पर लगाई आग, पत्नी सुनीता ने कही ये बात Black Adam Box Office Collection Day 1 रिपोर्ट्स के मुताबिक 'ब्लैक एडम' ने भारत में अपने शुरुआती दिन 6-7 करोड़ की कमाई कर ली है। ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) स्टारर ब्लैक एडम के पहला दिन का कलेक्शन 6.5 करोड़ बताया जा रहा है। हालांकि, ब्लैक एडम के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में रविवार को होने वाला भारत-पाकिस्तान टी 20 विश्व कप मैच बाधा बन सकता है। क्योंकि फिल्म की दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग काफी कम नजर आ रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड के दौरान सुपरहीरो फ्लिक का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस मूवी को जंगल क्रूज के डायरेक्टर जैम कोलेट-सेरा ने निर्देशित किया है। फिल्म में हॉकमैन के रूप में एल्डिस हॉज, एटम स्मैशर के रूप में नूह सेंटीनो, साइक्लोन के रूप में क्विंटेसा स्विंडेल और डॉ फेट के रूप में पियर्स ब्रॉसनन भी नज़र आएंगे। एडम स्ज़टिकेल, रोरी हैन्स और सोहराब नोशिरवानी द्वारा लिखित ये इस फिल्म का बजट $ 200 मिलियन बताया जा रहा है। अभी पढ़ें Bella Hadid से इंस्पायर होकर Urfi Javed ने लिया ये अवतार, नेटिजेंस ने बताया ‘बर्तन माजने का जूना’ बता दें, फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। 'ब्लैक ऐडम' अमेरिका और अन्य देशों में शुक्रवार को रिलीज हो रही है। अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.