Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Jio Hotstar ने दिखाई Bigg Boss तमिल सीजन 9 की पहली झलक, Vijay Sethupathi करेंगे होस्ट 

Bigg Boss तमिल एक बार फिर एक नए सीजन के साथ लौट रहा है। हमने देखा कि पिछले सीजन में होस्ट के तौर पर विजय सेतुपति दिखाई दिए थे। जियो हॉटस्टार पर रिलीज किए गए इस फर्स्ट लुक में फिर से वही होस्ट की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस बार का लोगो भी कुछ अलग रंग का है। चलिए आपको शो की पूरी जानकारी देते हैं।

Bigg Boss तमिल एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ दर्शकों के सामने आ रहा है। पिछले सीजन में होस्ट की भूमिका में विजय सेतुपति नजर आए थे, और जियो हॉटस्टार पर जारी किए गए फर्स्ट लुक में वो दोबारा उसी अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इस बार शो का लोगो भी नए रंग और अंदाज के साथ पेश किया गया है। आइए, आपको बताते हैं शो से जुड़ी पूरी जानकारी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के घर की पहली झलक आई सामने, बेहद कलरफुल है नया आशियाना!

---विज्ञापन---

नया लोगो और फ्रेश डिजाइन 

सीजन की शुरुआत से पहले मेकर्स ने लोगो दिखता हुआ एक 20 सेकंड का क्लिप शेयर किया है। इस क्लिप में लोगो और होस्ट को रिवील किया गया है। आपको बता दें कि शो का लोगो पर्पल और नियॉन के शेड्स में है जो कि एक सिल्वर फ्रेम के अंदर दिख रहा है। इस फर्स्ट लुक से दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। और सभी शो के टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

---विज्ञापन---

कब प्रीमियर होगा शो? 

पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी हर अलग-अलग तरह की पर्सनालिटीज के शो में आने के कयास लगाए जा रहे हैं। जहां एक तरफ ऑनलाइन लोग ये कंटेस्टेंट्स के नाम का अंदाजा लगाए नहीं थक रहे वहीं दूसरी तरफ लोगों में शो की प्रीमियर डेट को लेकर खास उत्सुकता है। आपको बता दें की शो के अक्टूबर के पहले वीक में शुरू होने की खबरें हैं। हालांकि इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।     

पिछले सीजन किसने जीता था खिताब? 

पिछले सीजन शो में बहुत से पावरफुल और बोल्ड कंटेस्टेंट्स थे। लेकिन बिग बॉस की ट्रॉफी और 41 लाख रूपए का कॅश प्राइज केवल एक विनर के नाम ही हो सकता था। ये धनराशि मुथुकुमारन ने जीती, साथ ही सौंदर्या, विशाल, पवित्रा और रायन शो में रनर अप रहे।

 यह भी पढ़ें: Vijay Sethupathi ने पब्लिकली क्यों मांगी माफी? बेटे सूर्या की डेब्यू फिल्म से जुड़ा है कनेक्शन



Topics:

---विज्ञापन---