TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

ऑनलाइन शॉपिंग वाले हो जाएं सावधान, Dipika Kakar के साथ हुआ स्कैम; वीडियो शेयर कर बताई धोखे की पूरी कहानी

Dipika Kakar Cash On Delivery Scam: दीपिका कक्कड़ ने अब एक वीडियो शेयर कर फैंस को बताया है कि वो एक बड़े स्कैम में फंस गई हैं। एक्ट्रेस के साथ कैश ऑन डिलीवरी स्कैम चल रहा है। उन्होंने फैंस को भी इससे आगाह किया है।

Image Credit: Instagram
Dipika Kakar Cash On Delivery Scam: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) के साथ हाल ही में कुछ ऐसा हो गया जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। एक्ट्रेस अब एक बड़े स्कैम का शिकार हो गई हैं। खुद दीपिका ने अब फैंस को अपने साथ हुए धोखे की पूरी कहानी सुनाई है। साथ ही उन्होंने अपने फैंस को भी अब आगाह कर दिया है कि वो उनकी तरह लापरवाही न करें और सतर्क रहें, वर्ना उनका भारी नुकसान हो सकता है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 में Isha Malviya के रूमर्ड बॉयफ्रेंड बनेंगे वाइल्ड कार्ड? Abhishek Kumar के दिल पर चल सकती हैं छुरियां

दीपिका के साथ स्कैम

दरअसल, इन दिनों दीपिका काम से दूर अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं। हालांकि, अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए वो डेली व्लॉगस कर उनका मन बहला रही हैं। लोगों को एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ में काफी दिलचस्पी रहती है। ऐसे में अब दीपिका ने फैंस के सामने रिवील किया कि उनके साथ एक स्कैम हुआ है। एक्ट्रेस ने वीडियो में कहा, 'मेरे साथ पीछे 2-3 दिनों से एक बेहद अजीब सी चीज़ हो रही है तो मैंने सोचा कि मैं आप लोगों से ज़रूर शेयर करूं। 3-4 दिन पहले मेरे घर पर एक पार्सल आया कि कैश ऑन डिलीवरी है। मैं अक्सर अपने और रुहान के लिए चीज़े मंगवाती रहती हूं। तो मैंने कैश दिया और कहा ठीक है।'

दीपिका ने सुनाई आपबीती

दीपिका ने वीडियो में आगे कहा, 'क्योंकि मेरा ही नाम, मेरा ही बाकायदा एड्रेस और मेरा ही फोन नंबर।  लेकिन जा खोला तो उसके अंदर कुछ ऐसा निकला जो मैंने आर्डर नहीं किया था। तो मुझे अजीब लगा। अगले दिन फिर 3-4 पार्सल आए तो मैंने मना कर दिया कि ये मेरा नहीं है। तो उसने कहा कैंसिल ओटीपी आपके ही फोन पर आएगा। तो मैंने कहा ठीक है मैंने ओटीपी दे दिया। आज तो सुबह आए 3 दोपहर में आए 2 तो मैंने लेने से मना कर दिया। तो मैंने पता किया कि ये एक स्कैम चल रहा है। बाय डिफ़ॉल्ट चीज़े आर्डर होकर आपके पास डिलीवर हो रही हैं।'

दीपिका ने फैंस को किया अलर्ट

एक्ट्रेस ने बताया कि 'वो आपको सामने से फोन भी करते हैं कि आपकी डिलीवरी है और आप मना करते हैं तो आर्डर कैंसिल भी हो रहा है। तो अगर आप लोगों के साथ भी कुछ ऐसा रहता है तो इसे लेकर जागरूक रहें। ऐसे आर्डर को एक्सेप्ट न करें और न ही OTP शेयर करें।' दीपिका ने आखिर में फैंस के साथ इस फ्रॉड से बचने के तरीके भी शेयर किए हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.