TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

कभी यूट्यूबर तो कभी मॉडल… Bigg Boss में रहा इनका जलवा, तो तीसरे सीजन को ‘नागिन’ ने किया अपने नाम

Bigg Boss OTT 3: फेमस रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 को उसका विनर मिल गया है। जी हां, शो का ग्रैंड फिनाले बेहद कमाल का रहा है, जहां हर कोई एंजॉय करता नजर आया। इस बार सना मकबूल शो की विनर रही हैं।

sana makbul
Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Makbul: फेमस रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 को उसका विनर मिल गया है। जी हां, शो का ग्रैंड फिनाले बेहद कमाल का रहा है, जहां हर कोई एंजॉय करता नजर आया। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल रही थीं और शो का दूसरा सीजन एल्विश यादव ने अपने नाम किया था। इसी के साथ अब शो को उसके तीसरे सीजन का विनर मिल गया है और बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी सना मकबूल ने अपने नाम की है।

बिग बॉस ओटीटी के तीनों सीजन का विनर कौन-कौन?

बिग बॉस ओटीटी सीजन 1

बिग बॉस का हर सीजन बेहद कमाल का रहता है और इस शो के पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल रही थीं। जी हां, दिव्या अग्रवाल ने बिग बॉस ओटीटी 1 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। दिव्या अग्रवाल एक एक्ट्रेस होने के अलावा मॉडल और डांसर भी हैं। जी हां, दिव्या कई रियलिटी शो में भाग लेने के लिए जानी जाती हैं। दिव्या एमटीवी स्प्लिट्सविला 10 की रनर-अप रही हैं। इसके अलावा दिव्या ऐस ऑफ स्पेस 1 की भी विजेता हैं। इसके अलावा उन्होंने हॉरर वेब सीरीज रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स 2 से एक्टिंग डेब्यू किया था।

बिग बॉस ओटीटी 2

फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। जी हां, एल्विश शो के दूसरे सीजन के विनर रहे हैं। हालांकि एल्विश ने शो में वाइल्ड कॉर्ड एंट्री ली थी, लेकिन फिर भी उन्होंने शो को अपने नाम कर लिया था। शो जीतने के बाद एल्विश विवादों में घिरे रहे हैं और बिग बॉस ओटीटी 3 के दौरान भी उन्होंने खूब लाइमलाइट चुराई है।

बिग बॉस ओटीटी 3

बिग बॉस ओटीटी 3 को उसका विनर मिल चुका है। जी हां, इस बार सना मकबूल ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की है। भले ही सना को शो में कितनी ही मुश्किलों से सामना करना पड़ा हो, लेकिन उन्होंने हर चीज का सामना करते हुए शो की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3 की विनर बनीं Sana Makbul, चमचमाती ट्रॉफी जीतने का सपना हुआ पूरा


Topics:

---विज्ञापन---