---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3 की विनर बनीं Sana Makbul, चमचमाती ट्रॉफी जीतने का सपना हुआ पूरा

Bigg Boss OTT 3 Winner: पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 को उसका विनर मिल गया है। शो के तीसरे सीजन की ट्रॉफी सना मकबूल ने अपने नाम की है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Aug 3, 2024 06:31
Share :
Sana Makbul
Sana Makbul

Bigg Boss OTT 3 Grand Finale Latest Update: पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 को उसका विनर मिल गया है। शो के तीसरे सीजन की ट्रॉफी सना मकबूल ने अपने नाम की है। वहीं नैजी पहले रनर अप बनकर सामने आए हैं। शो में टॉप 3 में रणवीर शौरी भी थे, लेकिन वो टॉप टू में नहीं जा सकें।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

---विज्ञापन---

शो को मिले टॉप 3

साई केतन राव टॉप 4 से बाहर आ गए हैं और इसी के साथ शो को उसके टॉप 3 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। जी हां, टॉप 3 में नैजी, सना मकबूल और रणवीर शौरी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

सना और रणवीर

ग्रैंड फिनाले के दौरान पूरे सीजन एक-दूसरे का गला पकड़ने वाले सना और रणवीर एक-दूसरे संग नफरत वाला रोमांस करते नजर आए। इस दौरान जहां रणवीर, सना पर तंज कसना नहीं भूले, तो वहीं सना ने रणवीर को ट्रॉफी का हकदार बताया।

टॉप 5 से बाहर

कृतिका मलिलक टॉप 5 से बाहर हो गई हैं। जी हां, बिग बॉस ओटीटी के विनर की रेस में गोलू टॉप 5 में थी, लेकिन इससे पहले कि वो टॉप 3 में आ पाती, उससे पहले ही बाहर हो गई हैं। इसी के साथ शो के घर में नैजी का रैप चल रहा है और सभी इस पर झूम रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

फिर गर्म हुआ माहौल

शो के फिनाले का माहौल गर्म हो चुका है। कृतिका को लेकर फिर से अरमान मलिक, पायल और विशाल को बहस चल रही है। जहां विशाल खुद को सही साबित कर रहे हैं, तो अरमान और पायल दोनों विशाल पर गर्म हो रहे हैं। इस बीच लवकेश भी अपना पक्ष रखते नजर आए। अरमान ने की अपनी और कृतिका के वीडियो प्ले करने की डिमांड। कहा कि अगर यहां बैठे दो लोग भी विशाल को  सही बता दें तो मैं उसके पैर पकड़कर मांफी मांगूगा, नहीं तो वो मांफी मांगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

बिग बॉस के घर में इमोशनल हुई पायल मलिक

शो के ग्रैंड फिनाले में पायल मलिक इमोशनल हो गई हैं। कृतिका से बात करते हुए पायल ने कहा कि मुझे माफ कर दें मैंने तुझे बहुत रुलाया है। जहां सना मकबूल, कृतिका को समझाती नजर आईं, तो वहीं अरमान अपनी पहली बीवी को चुप कराते नजर आ रहे हैं।

शो के कंटेस्टेंट दिखा रहे जलवा

बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में अपना जलवा दिखाने के लिए सभी घरवाले तैयार हैं। जी हां, शो का फिनाले बेहद ग्रैंड होने वाला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

Edited By

Sameer Saini

First published on: Aug 02, 2024 09:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें