TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Bigg Boss फेम Naezy को चाहिए कैसी लाइफ पार्टनर? शादी के प्रेशर पर रैपर ने तोड़ी चुप्पी

Naezy Wedding Plans: रैपर नेजी ने अब शादी के प्रेशर पर खुलकर बात की है। साथ ही बताया है कि उन्हें किस तरह की लड़की चाहिए? नेजी ने लड़कियों से मिल रहे प्रपोजल के बारे में भी खुलासा किया है।

Naezy File Photo
Naezy Wedding Plans: 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) फेम रैपर नेजी की लाइफ में कोई लड़की है या नहीं? अब इसे लेकर खुलासा हो गया है। साथ ही नेजी की वेडिंग प्लान्स भी रिवील हुए हैं। दरअसल, नेजी हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के पॉडकास्ट में पहुंचे और इस दौरान हर्ष ने उनसे पूछ लिया कि क्या वो सेटल होने का सोच रहे हैं? भारती ने भी नेजी से सवाल किया कि 'क्या आपकी लड़कियां दीवानी हैं? मैसेज करती हैं?'

इंस्टाग्राम पर नेजी को आते हैं लड़कियों के प्रपोजल

भारती के इस सवाल का जवाब दते हुए नेजी ने कहा, 'हां, मुझे प्रपोजल्स आते हैं इंस्टाग्राम पर, हर जगह। एक-एक पैराग्राफ के मैसेज आते हैं कि मैं तुझसे प्यार करने लगी हूं। तेरा कैरेक्टर मुझे पसंद आ गया। मैं तेरे से शादी करना चाहती हूं, अगर हां है तो हां बोल, वरना मैसेज डिलीट मार दे।' नेजी ने रिवील किया कि फिर उन्होंने मैसेज डिलीट कर दिया। रैपर ने आगे कहा कि और भी ऐसे एक दो जगह से उन्हें प्रपोजल आए, लेकिन उन्हें जैसी लड़की चाहिए, वैसी लड़की उन्हें अभी तक टकराई नहीं है।

नेजी को चाहिए बैलेंस करने वाली लड़की

उन्हें कैसी लड़की चाहिए ये रिवील करते हुए रैपर ने कहा, 'जो नेजी और नावेद दोनों को लेकर चले। मुझे लड़कियां ऐसी मिल रही हैं, जो नेजी के पीछे हैं, या तो ऐसी मिल रही हैं जो नावेद को समझती हैं, लेकिन नेजी के बारे में पता ही नहीं उनको। नेजी को हैंडल ही नहीं कर पाएंगे वो लोग। जो नावेद को समझने वाली जनता है, वो नेजी को हैंडल नहीं कर सकती और जो नेजी वाली जनता है, वो लालच में है कि नेजी आर्टिस्ट है, पैसे वाला है, तो वो लोग नावेद को नहीं समझ पाएंगे।' यह भी पढ़ें: Khushi Kapoor और Ibrahim Ali Khan की Nadaaniyan से मिलीं 5 टिप्स, लव लाइफ में आएंगी काम

सही लड़की मिलते ही तुरंत शादी कर लेंगे नेजी

नेजी ने कहा कि इंडियन कल्चर और वेस्टन कल्चर में ब्लॉकेज हो गया है और उनके लिए रिश्ते बहुत कम है। बहुत कम लोग ऐसे हैं जो उनके साथ शादी करने के मैटर में फिक्स होते हैं। नेजी का कहना है कि उन्हें ऐसी लड़की चाहिए जो इंग्लिश रोल भी समझे और अपनी संस्कृति-रिवाज को समझे और सबका बैलेंस हो, जैसे वो हैं। वैसा कोई अगर मिलेगा तो नेजी नहीं रुकेंगे और फटाक से शादी कर लेंगे। रैपर ने कहा, 'मॉम-डैड की एज होती जा रही है, तो मेरे ऊपर प्रेशर भी है थोड़ा, लेकिन इन सब का टेंशन नहीं लेता हूं, मैंने ये सब ऊपर वाले के हाथ में छोड़ दिया है। बस दुआ करता हूं कि सब कुछ सही हो जाए। जब तक उनका हुकम नहीं होगा, जब तक एक पत्ता नहीं हिलता है, तो फिर शादी तो बहुत दूर की बात है। जो वो चाहेगा वो होगा, बस उसकी मर्जी पर मैंने छोड़ दिया है।'


Topics:

---विज्ञापन---