---विज्ञापन---

BB OTT 3: क्या मेकर्स से पंगा लेना Poulomi Das को पड़ा भारी? बेघर होने के बाद एक्ट्रेस का आया रिएक्शन

Poulomi Das Reaction After Eliminate Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' से पौलोमी दास का सफर खत्म हो चुका है। शो से निकलने के बाद एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया है। वहीं दूसरी ओर उनके इविक्शन को लेकर मेकर्स पर सवाल उठने लगे हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jul 4, 2024 11:23
Share :
Poulomi Das Eliminate In Bigg Boss OTT 3
Poulomi Das Eliminate In Bigg Boss OTT 3

Poulomi Das Reaction After Eliminate Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से एक्ट्रेस और मॉडल पौलोमी दास का सफर खत्म हो चुका है। पिछले एपिसोड के दौरान मिड वीक एलिमिनेशन में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वैसे तो पौलोमी को बाहर वाले यानी लवकेश कटारिया की वोटिंग के आधार पर घर से बेघर किया गया है, लेकिन उनके बाहर होने के साथ ही मेकर्स पर कई सवाल भी उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर पौलोमी के कुछ वीडियो क्लिप्स वायरल हो रहे हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि पौलोमी को जनता के वोटों के आधार पर नहीं बल्कि मेकर्स के फैसले के तहत शो से बाहर किया गया है। इस बीच बिग बॉस ओटीटी हाउस से बाहर आने के बाद पौलोमी ने सोशल मीडिया पर अपना पहला रिएक्शन भी दे दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को धन्यवाद दिया है।

एलिमिनेट होने के बाद आया रिएक्शन

पौलोमी दास की जर्नी बिग बॉस ओटीटी के घर में सिर्फ 12 दिन की रही है। उनका अचानक घर से बेघर होना उनके फैंस के लिए भी काफी शॉकिंग है। बॉटम 2 में आने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि मुनीषा खटवानी शो से बेघर होंगी। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी मुनीषा के एलिमिनेशन की चर्चा बनी हुई थी। ऐसे में अचानक पौलोमी दास का घर से एलिमिनेट होना उनके फैंस के लिए काफी शॉकिंग है।

---विज्ञापन---

वहीं घर से बेघर होने के बाद पौलोमी दास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को धन्यवाद दिया है। एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, ‘इन 12 दिनों में आप सभी ने मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है, वह वाकई बहुत बड़ा है। हालांकि शो में मेरी जर्नी छोटी थी। मुझे पता है कि मेरे पास शो में देने के लिए बहुत कुछ था। मुझे इतनी जल्दी शो से बाहर होना पड़ गया। हालांकि, मैं आप सभी का दिल से आभारी हूं।’

मेकर्स पर उठ रहे हैं पक्षपात के सवाल

उधर, पौलोमी दास के घर से बेघर होने के बाद मेकर्स पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। दरअसल, एक टास्क के दौरान पौलोमी और शिवानी कुमारी में काफी लड़ाई हो गई थी। जहां शिवानी के धक्का लगने से पौलोमी गिर गई थीं, तो वहीं पौलोमी ने भी शिवानी को काफी गंदी-गंदी गालियां दी थीं। वीकेंड के वार में शो के होस्ट अनिल कपूर ने पौलोमी की डांट भी लगाई थी, जिससे पौलोमी काफी नाराज थीं। उन्होंने मेकर्स और अनिल कपूर पर कई सवाल उठाए थे। अब सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि मेकर्स ने जानबूझकर हुए पौलोमी दास को घर से बेघर कर दिया है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jul 04, 2024 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें