---विज्ञापन---

मरने तक की… दो शादियों को… Bigg Boss OTT 3 से बाहर आने के बाद Payal Malik का खुलासा

Bigg Boss OTT 3, Payal Malik: जबसे पायल मलिक बिग बॉस के घर से बाहर आई है, तबसे ही वो कुछ ना कुछ रिवील कर रही है। हाल ही में पायल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रही हैं कि वो, उनके पति और कृतिका मरने की कगार पर थे। आइए आपको बताते हैं कि पायल ने क्या-क्या खुलासा किया है?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jul 2, 2024 11:45
Share :
Bigg Boss OTT 3
Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3, Payal Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से पायल मलिक बाहर आ चुकी हैं। ऐसे में जाहिर है कि वो लाइमलाइट में रहेंगी। बेघर होने के बाद से ही पायल मलिक चर्चा में हैं। इस बीच वो कई बयान भी दे रही हैं, जो इस वक्त गॉसिप टाउन में चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में पायल का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रही हैं कि वो उनके पति अरमान और कृतिका मलिक मरने वाले थे।

पायल ने दिया बयान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पायल मलिक के इस वीडियो को यूजर्स भी बड़े गौर से सुन रहे हैं। वीडियो में पायल कह रही हैं कि इतनी परेशानियां, तकलीफ हम तीनों ने झेली है कि हम मरने की कगार तक आ गए थे, लेकिन उन सबको समेटकर हमने अपने रिलेशन को वापस बनाया है। पायल आगे कहती हैं कि आज इस रिलेशन में इतना प्यार है कि दुनिया की कोई भी ताकत हम तीनों को अलग नहीं कर सकती।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हम दो शादियों को सपोर्ट… पायल

पायल कहती हैं कि इसके साथ-साथ हम समाज को ये मैसेज देते हैं कि हम लोग दो शादियों को सपोर्ट कभी नहीं करते हैं और ना ही जिंदगी में कभी करेंगे। ये गलती अरमान जी से हुई है और वो ये गलती मानते हैं। बहुत सारे लोग कहते हैं कि हम दो शादियों को सपोर्ट करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। हम जब भी कोई इंटरव्यू देते हैं, तो हम ये जरूर कहते हैं कि हमसे ये गलती हो गई, प्लीज आप ऐसा ना करें। हमारे जैसा प्यार, हमारे जैसी समझ और किसी औरत में नहीं हो सकती।

यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

पायल के इस वीडियो पर अब यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि ये बहुत बड़ा मजाक है। दूसरे यूजर ने लिखा कि तुम देखती जाओ अगर बिग बॉस ने तीनों को अलग-अलग ना किया, तो कहना? तीसरे यूजर ने लिखा कि ये गलती नहीं है, सोच-समझकर की गई साजिश है। एक और यूजर ने लिखा कि अरमान जब ये कर रहा था, तो वो बच्चा था क्या और तुम्हारी दोस्त बच्ची थी। इस तरह के कमेंट्स यूजर इस वीडियो पर कर रहे हैं। गौरतलब है कि जबसे अरमान मलिक, पायल और कृतिका बिग बॉस ओटीटी 3 में आए हैं, तबसे ही चर्चा में बने हुए हैं। तीनों को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। इन दिनों तीनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3 में आई तो… अरमान मलिक और उसकी छिपकली… क्या यूट्यूबर की तीसरी बीवी बनने वाली हैं Rakhi Sawant?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jul 02, 2024 11:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें