---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3 से लवकेश कटारिया हुए बेघर! बचाने के लिए रखी शर्त, 4 को देने होंगे इम्तिहान

Lovekesh Kataria Eliminate From Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' से अब तक चार लोग बेघर हो चुके हैं। अब खबर है कि लवकेश कटारिया को शो से एलिमिनेट कर दिया गया है। 

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jul 9, 2024 12:17
Share :
Lovekesh Kataria Eliminate From Bigg Boss OTT 3
Lovekesh Kataria Eliminate From Bigg Boss OTT 3.

Lovekesh Kataria Eliminate From Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहा है। शो में हर दिन नया ड्रामा और हंगामा दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। जब से यूट्यूबर अरमान मलिक ने विशाल पांडेय को थप्पड़ मारा है, लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। हैरानी की बात ये थी कि विशाल को पूरे घरवालों ने गलत ठहराया और शो में उनके अजीज दोस्त लवकेश कटारिया ने भी उनका साथ नहीं दिया। वहीं अब विशाल ने लवकेश की स्पेशल पावर को आंक लिया है। उन्होंने घरवालों के सामने उनके चेहरे से ‘बाहरवाले’ का नकाब उतार दिया है। घरवालों को पता चल गया है कि लवकेश कटारिया ‘बाहरवाले’ हैं और उन्हें घर से नॉमिनेट कर दिया गया है। हालांकि बिग बॉस ने लवकेश को बचाने के लिए एक शर्त रखी है, जिसे पूरी करने के बाद ही उन्हें एलिमिनेशन से बचाया जा सकता है।

घरवालों के सामने आया लवकेश का सच

जाहिर है कि इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में शुरुआत से काफी नियम और कानून बदले गए हैं। जो नियमों को तोड़ेगा उसे भले ही घर से निकाला न जाए लेकिन उसपर खतरा जरूर मंडराने लगेगा। अब ‘बाहरवाले’ यानी लवकेश कटारिया के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। लवकेश के अजीज दोस्त विशाल पांडेय को भनक लग गई है कि उनके दोस्त लवकेश ही हैं, जिन्हें बिग बॉस ने स्पेशल पावर दे रखी है। जैसे ही लवकेश कटारिया का सच सामने आया तो बिग बॉस ने उन्हें घर से बेघर करने के लिए धमकी दे डाली।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: यूट्यूबर के बिस्तर पर जागे ‘अरमान’, कंटेस्टेंट को बाथरूम एरिया के अंदर खींचा

बिग बॉस ने घरवालों के सामने रखी शर्त

यूं तो लवकेश कटारिया को बिग बॉस ने घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट कर दिया है। हालांकि उन्होंने घरवालों के सामने एक शर्त भी रखी है, जिससे लव को बचाया जा सकता है। बिग बॉस ने घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाकर उनसे पूछा कि कौन-कौन चाहता है कि लवकेश कटारिया घर से बेघर नहीं हों? इस पर शिवानी कुमारी, विशाल पांडेय, सना मकबूल और दीपक चौरसिया ने अपना हाथ उठाया। इसके बाद बिग बॉस ने उन्हें एक टास्क दिया। साथ ही कहा कि जब तक आप लोग चक्की को हाथ से घुमाते रहेंगे उतनी देर तक लवकेश कटारिया सुरक्षित रहेंगे।

विशाल ने अपने दोस्त के लिए किया टास्क

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विशाल पांडेय अपने दोस्त लवकेश कटारिया के लिए चक्की चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में विशाल कह रहे हैं कि वो रातभर यहीं बैठे रहेंगे और अपने दोस्त को बचाने के लिए चक्की चलाते रहेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या घरवाले लवकेश कटारिया को बचा लेते हैं या फिर उन्हें शो से बेघर होना पड़ेगा? वहीं विशाल पांडेय को दोस्ती निभाते देख लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, जबकि लवकेश को ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि लव ने उस वक्त विशाल का साथ नहीं दिया जब अरमान मलिक ने उन्हें थप्पड़ मारा था।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jul 09, 2024 12:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें