TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

Sana Sultan अभी क्यों नहीं रहेंगी शौहर संग? निकाह के बाद कौन-सा सपना हुआ पूरा?

Sana Sultan: सना सुल्तान ने शादी के बाद विदाई को लेकर खास डिटेल्स शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने निकाह तो कर लिया, लेकिन अभी उनकी रुखसती नहीं हुई जिसे लेकर उन्होंने पोस्ट शेयर किया है।

Sana Sultan
Sana Sultan: बिग बॉस फेम सना सुल्तान ने अपने निकाह की गुड न्यूज दे दी है। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर मोहम्मद वाजिद के साथ निकाह की अनाउंसमेंट कर दी है। हालांकि, अभी तक सना ने अपने शौहर का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है। अब फैंस भी जानना चाहते हैं कि आखिर सना सुल्तान ने जिससे शादी की है वो कौन हैं और कैसे दिखते हैं? फिलहाल अभी उस बारे में तो ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अब सना सुल्तान ने फैंस को एक खास अपडेट दे दिया है।

रुखसती को लेकर सना ने दिया अपडेट

सना सुल्तान ने अब अपने लेटेस्ट पोस्ट में रिवील किया है कि उन्होंने अभी सिर्फ मोहम्मद वाजिद के साथ निकाह किया है, लेकिन उनकी रुखसती अभी तक नहीं हुई है। अब आप भी अगर सोच रहे हैं कि सना की रुखसती कब होगी तो एक्ट्रेस ने खुद ही फैंस को इस सवाल का जवाब दे दिया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने निकाह नामे की तस्वीर शेयर की है और एक खास नोट भी लिखा है।

कब होगी सना सुल्तान की रुखसती?

एक्ट्रेस ने लिखा, 'अभी सिर्फ निकाह हुआ है, रुखसती दिसंबर में... तब इंशाअल्लाह दावत में मैं अपने सभी प्रियजनों को बुलाऊंगी! पर निकाह मुझे इसी सादगी से चाहिए था, मदीने में... (सपना था जो उस रब्ब ने पूरा किया) यहां मेरे और वाजिद के माता-पिता के बीच... बहुत सारी दुआ करिएगा।' यानी एक्ट्रेस ने भले ही शादी कर ली है, लेकिन उनकी विदाई में अभी वक्त है। इसके साथ ही सना खान ने एक पोस्ट शेयर कर अपने चाहने वालों को कहा कि वो उनके फोन या मैसेज का जवाब नहीं दे पाएं तो वो बुरा न मानें। [caption id="attachment_940317" align="aligncenter" ] सना सुल्तान ने शेयर किया पोस्ट[/caption] यह भी पढ़ें: Sidharth Malhotra ने किया बुरी तरह इग्नोर, एक्टर के ट्रोल होने के बाद फैन ने सुनाई कहानी

कब मुंबई लौटेंगी सना सुल्तान?

सना सुल्तान ने फैंस को ये भी बताया है कि वो 4 दिनों में मुंबई वापस आ जाएंगी। फिलहाल वो मदीना में हैं और उस जगह पर अच्छे से एन्जॉय करना चाहती हैं। इतना ही नहीं सना ने अपनी और मोहम्मद वाजिद की एक रोमांटिक तस्वीर भी शेयर की है। हालांकि, हार्ट इमोजी से उन्होंने फेस को हाईड कर दिया है और सभी से सवाल किया है कि वो वाजिद जी का फेस देखना चाहते हैं?


Topics:

---विज्ञापन---