---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3: अरमान और दोनों बीवियों ने कपड़ों में ही कर दिया शौच, पायल ने सुनाया अजीबोगरीब किस्सा

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में एक बड़ा खुलासा हुआ है। बीते एपिसोड में शो की मशहूर तिगड़ी ने अपना एक अटपटा किस्सा सुनाया। इस किस्से को सुनकर फैंस और बाकी कंटेस्टेंट भी अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पा रहे।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jun 27, 2024 19:17
Share :
Bigg Boss OTT 3
Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में बीते एपिसोड के दौरान कई ऐसी चीजें हुईं जिसके बाद दर्शक शो से चिपक गए। बातों-बातों में कई अटपटे खुलासे हो गए। ऐसे में यूट्यूबर अरमान मालिक और उनकी दोनों बीवियों ने एक बार फिर सारी लाइमलाइट बटोर ली। इन तीनों का रिश्ता शो शुरू होने के बाद से गॉसिप का हॉट टॉपिक बना हुआ है। सौतन बनी सहेली की कहानी हर दिन पूरा हिंदुस्तान सुन रहा है। इसी बीच हालिया एपिसोड में इस तिगड़ी ने एक और शॉकिंग खुलासा कर दिया।

बिग बॉस के घर में हुआ अटपटा खुलासा

इस बार बात इनके रिश्ते की नहीं बल्कि इनके साथ हुए अजीब किस्से की है। दरअसल, अब इस तिगड़ी ने शो पर कुछ ऐसा खुलासा कर दिया जिसके बाद वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स का हंसते-हंसते बुरा हाल हो गया। किसी के साथ ऐसा भी हो सकता है ये सोचकर सभी की हंसी निकल गई। हुआ यूं कि जब पायल, अरमान और कृतिका घरवालों के साथ बैठे थे तो उन्होंने बातों-बातों में रिवील किया कि जब एक बार वो ट्रिप पर गए थे तो उनके साथ क्या हुआ था।

---विज्ञापन---

अरमान ने सोफे पर ही किया शौच

उन्होंने बताया कि इन तीनों को एक साथ कब्ज हो गई थी। अरमान अपनी दोनों बीवियों के साथ छुट्टियां मना रहे थे और तब वो काफी परेशान हो गए थे। ऐसे में इन तीनों ने दवाई ली लेकिन इनसे एक बड़ी चूक हो गई, जिसके बाद तीनों को ही इस दवाई का खामियाजा भुगतना पड़ा। दरअसल, इन तीनों को कब्ज के लिए एक-एक गोली खानी थी, लेकिन इस तिगड़ी ने 2-2 गोलियां ले ली। ऐसे में इनके लिए मोशंस को कंट्रोल करना मुश्किल हो गया। इस दौरान सोफे पर बैठे अरमान ने कुशन पर ही शौच कर दिया। इसके बाद उन्हें वो कुशन खुद ही धोना पड़ा।

यह भी पढ़ें: करोड़पति सिंगर क्यों बॉलीवुड छोड़ कर रहे खेती? पिता को पहचानने से भी किया था इनकार

पायल और कृतिका भी कर चुकी हैं कपड़े गंदे

वहीं, जब उनकी पहली पत्नी यानी पायल कपड़े धो रही थीं तो उन्होंने भी अपने कपड़े गंदे कर दिए और पायल को इस हालत में देख कृतिका  की हंसी छूट गई और हंसते हुए कृतिका भी Oops मोमेंट का शिकार हो गईं। कृतिका हंसते-हंसते कंट्रोल नहीं कर पाईं और अचानक उन्होंने भी कपड़े गंदे कर दिए। अब ये स्टोरी सुनाते हुए ये तीनों तो हंसे ही, साथ ही बाकि कंटेस्टेंट्स और देश की जनता भी अब इस अजीबोगरीब कहानी पर मजे ले रही है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jun 27, 2024 07:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें