---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3: ‘आप जैसे लोग मेरे घर के बाहर खडे़ रहेंगे….’, Armaan Malik का Deepak Chaurasia पर पलटवार

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक और दीपक चौरसिया में जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई। दोनों की बहस देखकर लग रहा था कि दोनों में कांटे की टक्कर है। हालांकि इस बहस को शांत कराने के लिए घरवालों को बीच में आना पड़ा।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jun 25, 2024 17:52
Share :
Bigg Boss OTT 3
Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 के झगड़े घर का माहौल बना रहे हैं। जी हां, शो के ट्विस्ट और घरवालों की नोंक-झोंक दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। बीते दिन के एपिसोड में तो दीपक चौरसिया और अरमान मलिक में खूब बहस हुई, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है। जी हां, दोनों में बात कब तू-तू-मैं-मैं बदल गई, पता ही नहीं लगा और दोनों एक-दूसरे पर तंज कसते नजर आए।

दीपक-अरमान में हुई बहस

दरअसल, शो में बीते दिन दीपक चौरसिया अरमान को किसी बात को लेकर समझा रहे थे, लेकिन दोनों में बहस हो गई। इस दौरान जब दीपक, अरमान से कहते हैं कि हर जगह आपको फुटेज खाने की जरूरत नहीं है। अरमान इसका जवाब देते हुए कहते हैं कि आपसे किसने कहा था कि एक हफ्ते का राशन था या नहीं था। अरमान कहते हैं कि आपकी आदत है लड़ाई करने की।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

मेरे ऑफिस… मेरे घर…

इस पर दीपक जवाब देते हुए कहते हैं कि आप जैसे लोग मेरे ऑफिस आए ना, तो दो किलोमीटर दूर रोक दिए जाएंगे। अरमान को भी ये बात हजम नहीं होती और भी तुरंत जवाब देते हुए कहते हैं कि आप जैसे लोग मेरे घर पर आए, तो वो भी बाहर खड़े रहेंगे, तो दीपक तुंरत कहते हैं कि आपके घर आएगा कौन? इस पर अरमान कहते हैं कि आपकी आदत है लड़ाई करने की, मेरी नहीं है।

हद से ज्यादा बढ़ा दीपक का गुस्सा

इसके बाद दीपक का पारा चढ़ जाता है और दीपक अरमान पर चिल्लाने लगते हैं। इस दौरान दीपक कहते हैं कि मेरी आपको चेतावनी है, सब मुझे धमकी दे गए, कोई मेरा कुछ नहीं हुआ, तो हर जगह उंगली करना बंद कर दें और इस दौरान दीपक का गुस्सा बेहद बढ़ जाता है और वो अरमान को फिर से कहते हैं कि बार-बार उंगली करना बंद कर दो। ये बहस धीरे-धीरे बढ़ जाती है और फिर घरवाले इस बहस को रोकने की कोशिश करते हैं।

बहस में कूदी शिवानी

इस बहस के दौरान अरमान की पहली बीवी पायल उनसे कहती हैं कि आप चुप हो जाओ। हालांकि अरमान इस दौरान ज्यादा कुछ नहीं कहते हैं। हालांकि इस दौरान भी दीपक पीछे से कुछ ना कुछ जरूर कहते रहते हैं। इस बीच इस बहस में शिवानी भी कूद जाती है और वो अरमान को कहती हैं कि भाई ये गलत है और फिर शिवानी भी अपनी बात रखती नजर आती है। हालांकि इस दौरान पायल, शिवानी से एक्सप्लेन करने की कोशिश करती है।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: ‘मैं ही विलेन हूं…’ घरवालों ने साई केतन को ऐसा क्या कहा, जो फिर हुई ‘तू-तू-मैं-मैं’

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jun 25, 2024 05:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें