Elvish Yadav: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव खूब चर्चा में है। एल्विश पर आरोप है कि उन्होंने सांपों की तस्करी और गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित की। इस मामले में पांच लोगों समेत एल्विश के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एल्विश का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एल्विश ने आर्यन खान और रिया चक्रवर्ती का ड्रग्स केस में नाम आने पर मजाक बनाया था।
यह भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधे Ali Merchant-Andleeb Zaidi, सोशल मीडिया पर छाई कपल की वेडिंग फोटोज
Elvish का पुराना वीडियो वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर एल्विश का पुराना वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को उन्होंने 9 अक्टूबर 2021 को बनाया था। बता दें कि 2 अक्टूबर को आर्यन खान को क्रूड डग्स केस में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। इस वीडियो में एल्विश ने कहा था कि आर्यन खान का सभी सपोर्ट कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि इसके आगे उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड भी डिफेंड कर रहा है और ऐसा इसलिए क्योंकि वो ड्रग्स को नॉर्मलाइज करना चाह रहे हैं। वो ये बताना चाह रहे हैं कि 23 साल का बच्चा ही तो है यार। ड्रग्स ले ली तो क्या हो गया।
गले में सांप डाले हुए नजर आए यूट्यूबर
इतना ही नहीं बल्कि एल्विश की बढ़ती मुश्किलों के बीच यूट्यूबर का एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वो कभी गले में तो कभी हाथ में सांप लिए हुए हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस वीडियो में उनके साथ एक विदेशी लड़की के अलावा कई लोग और भी नजर आ रहे है। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साथ ही इस पर यूजर्स भी जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।