TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

‘मंगलसूत्र चाहिए…’, Bigg Boss के घर में Fukra Insaan को आया शादी का न्यौता

Bigg Boss OTT 2 Jiya Shankar-Abhishek Malhan: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फिनाले (Big Boss OTT 2 Finale) रविवार की जगह सोमवार (14 अगस्त) को होने वाला है। ऐसे में जहां एक तरह शो के कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर नोक-झोंक देखने […]

Bigg Boss OTT 2
Bigg Boss OTT 2 Jiya Shankar-Abhishek Malhan: 'बिग बॉस ओटीटी 2' खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। इस बार 'बिग बॉस ओटीटी 2' फिनाले (Big Boss OTT 2 Finale) रविवार की जगह सोमवार (14 अगस्त) को होने वाला है। ऐसे में जहां एक तरह शो के कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर नोक-झोंक देखने को मिल रही है, तो वहीं कुछ कंटेस्टेंट के बीच की बॉन्डिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसी ही बॉन्डिंग जिया शंकर (Jiya Shankar) और अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) के बीच भी देखने को मिलती है। दोनों के बीच की स्ट्रांग केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है। जैसे-जैसे शो फिनाले की ओर बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे जिया शंकर और अभिषेक मल्हान के बीच भी नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच जिया शंकर ने 'फुकरा इंसान' (Fukra Insaan) यानी अभिषेक मल्हान (Fukra Insaan) को प्रपोज किया है। रिपोर्ट की माने तो ये जानकारी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की लाइव फीड (Bigg Boss OTT 2 Live Feed) से सामने आई है। यह भी पढ़ें: ‘लोगों के सामने टॉपलेस किया, बना रहे थे वीडियो’, Miss Universe की 6 कंटेस्टेंट्स ने लगाए आरोप

Jiya Shankar ने Abhishek Malhan से मांगा 'मंगलसूत्र'

जहां अभिषेक मल्हान और जिया शंकर गार्डन एरिया में बैठे होते हैं और बातें कर होते हैं। कुछ दिनों पर फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) था, जिस पर अभिषेक उन्हें फ्रेंडशिप बैंड देने की बात करते हैं। इसी बीच जिया शंकर, अभिषेक से कहती हैं कि 'मुझे फ्रेंडशिप बैंड नहीं मंगलसूत्र चाहिए'। शो के दौरान दोनों ही एक-दूसरे के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करते नजर आते हैं।

Elvish Yadav-Bebika Dhurve के बीच भी बढ़ रही नजदीकियां

बात दें कि, जहां एक तरफ दर्शकों की नजरें जिया और अभिषेक की केमिस्ट्री पर टीकी है। वहीं, बिग बॉस के घर में एल्विश यादव (Elvish Yadav) और बेबिका धुर्वे (Bebika Dhurve) के बीच भी खिचड़ी पकती नजर आ रही है। शो के एक वीडियो में बेबिका कहती हैं कि 'वो लंबे समय तक सिंगल रही हैं', जिसके बाद वो एल्विश से पूछती हैं। इस पर एल्विश जवाब देते हुए कहते हैं कि 'वो तो बचपन से ही कभी सिंगल नहीं रहे। पैदा होते ही गर्लफ्रेंड बना ली थी'।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.