TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 2 फेम Manisha Rani का Tony Kakkar पर आया दिल? डेटिंग रूमर्स पर आया एक्ट्रेस का ताजा बयान

Manisha Rani Reacts On Dating Tony Kakkar: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 हाल ही खत्म हुआ है। इस शो में कई लोगों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। मनीषा रानी का नाम इस दौरान कंटेटसेंटस के साथ शो में शामिल होने वाले एक खास गेस्ट के साथ भी जुड़ा। उनके और पॉपुलर सिंगर टोनी […]

Image Credit : Google
Manisha Rani Reacts On Dating Tony Kakkar: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 हाल ही खत्म हुआ है। इस शो में कई लोगों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। मनीषा रानी का नाम इस दौरान कंटेटसेंटस के साथ शो में शामिल होने वाले एक खास गेस्ट के साथ भी जुड़ा। उनके और पॉपुलर सिंगर टोनी कक्कड़ के रिश्ते को लेकर इस वक्त कई सवाल खड़े हो रखे हैं। लोगों को ऐसा लग रहा है कि मनीषा रानी और टोनी कक्कड़ के बीच कुछ चल रहा है। इनके अफेयर की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela 1 मिनट के परफॉरमेंस के लिए चार्ज करती हैं 1 करोड़? एक्ट्रेस का जवाब सुन रह जाएंगे सन्न

रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए मनीषा और टोनी

हाल ही में मनीषा रानी को मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर टोनी कक्कड़ के साथ स्पॉट किया गया। इन दोनों को साथ में देखकर ये डेटिंग रूमर्स और भी तेज हो गईं। बता दें, इन अफवाहों ने तब चिंगारी पकड़ी थी जब सिंगर नेहा कक्कड़ ने एक फोटो पर कमेंट कर 'टोनीशा' लिखा था। इसके बाद इन दोनों के रेलशनशिप में होने की खबरें आईं। वहीं, अब खुद मनीषा रानी ने इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और फैंस को सच बताया है।

टोनी कक्कड़ ने दी चॉकलेट और फूल

सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे कयासों पर बात करते हुए मनीषा ने टोनी कक्कड़ संग अपने अफेयर की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। मीडिया से बातचीत में मनीषा ने कहा, "टोनी कक्कड़ ने मुझे चॉकलेट और फूल दिए। दरअसल, हुआ ये कि मैं और मेरे पापा एक दिन पहले टोनी जी से मिले और मैं उनके लिए चॉकलेट लेकर आई। वो मेरे फवोरिट हैं और मैं उनसे पहली बार मिल रही थी, इसलिए मैं उनके लिए चॉकलेट लाई।"

एहसान का बदला चुका रहे थे टोनी

उन्होंने आगे कहा, "एहसान का बदला चुकाने के लिए, जब हम अगले दिन मिले तो उन्होंने मुझे चॉकलेट और एक फूल दिया। उन्होंने ये मुझे अस अ फ्रेंड दिया। लेकिन जब हम जा रहे थे तो मीडिया आ गई और हमें एहसास हुआ कि इसे दूसरे तरीके से लिया जाएगा। इसलिए हमने इसे जल्दी से मेरे पर्स के अंदर रखने के बारे में सोचा। पर इसी चीज को सबने वैसे ले लिया सभी ने।"

अगले प्रोजेक्ट में साथ दिखेगी जोड़ी

उन्होंने कहा, "सच में, मेरी बहन ने भी मुझसे कहा था कि आप लोग दोस्त हैं। फूल और चॉकलेट को छिपाने की कोई जरूरत नहीं थी। यहां तक कि दोस्त भी एक-दूसरे को गिफ्ट्स दे सकते हैं। उस समय हमारा दिमाग काम नहीं कर रहा था और हम कॉन्शियस हो गए थे। हम सिर्फ दोस्त हैं और अब तक दो बार मिल चुके हैं। लेकिन मीडिया में चल रहा है कि हम डेट कर रहे हैं। हम जिस चीज से बच रहे थे वो ही हाइलाइट हो गया... हम एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं लेकिन मैं इसके बारे में बात नहीं कर सकता।"


Topics:

---विज्ञापन---