TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Chahat Pandey से पहले भी Bigg Boss में हुए 3 अनफेयर एविक्शन, जनता को लगा झटका

Bigg Boss 18: बिग बॉस के इतिहास में कई शॉकिंग एविक्शन हुए हैं। इस सीजन में ही 2 एविक्शंस से लोगों की आंखें फटी रह गई हैं। चाहत के अलावा किस-किसके बाहर होने पर बवाल हुआ है, चलिए जानते हैं।

Bigg Boss 18 Chahat Pandey File Photo
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में चाहत पांडे (Chahat Pandey) सबसे ज्यादा वोट्स पाने वाली फीमेल कंटेस्टेंट थीं। उन्हें ईशा सिंह (Eisha Singh), चुम दरांग (Chum Darang) और शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) से ज्यादा वोट्स मिल रहे थे। बावजूद इसके वो घर से बाहर हैं और ये सभी शो का हिस्सा हैं। अब लोग आरोप लगा रहे हैं कि चाहत के एविक्शन के पीछे मेकर्स की साजिश है। लेकिन ये पहली बार नहीं है, जब मेकर्स ने अनफेयर एविक्शन किया हो। कई सीजन में ऐसे ही शॉकिंग एविक्शन देखने को मिले हैं।

Digvijay Rathee

दिग्विजय राठी का एविक्शन 'बिग बॉस 18' का सबसे कंट्रोवर्शियल और सबसे चर्चित एविक्शन रहा है। दिग्विजय को वोटों के आधार पर निकाल पाना नामुमकिन था। फैंस तो ये भी उम्मीद लगा रहे थे कि दिग्विजय ये शो जीत जाएंगे क्योंकि उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। हालांकि, जब उन्हें वोट्स की वजह से नहीं निकाल पाए, तो घरवालों की वोटिंग से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अगर वो ऐसे बाहर नहीं होते, तो उनकी टॉप 5 में एंट्री पक्की थी और ये खुद सलमान खान ने कहा था।

Umar Riaz

उमर रियाज को बिग बॉस के घर से बेहद अनफेयर तरीके से निकाला गया था। एक टास्क में उनके और प्रतीक सहजपाल के बीच लड़ाई हो गई थी। जब रश्मि टास्क परफॉर्म कर रही थीं, तो प्रतीक उन पर पानी फेंक रहे थे, ताकि रश्मि का बैलेंस बिगड़े और वो हार जाएं। उमर उस वक्त रश्मि का सपोर्ट कर रहे थे और उन्हें इतना गुस्सा आया कि वो अपना आपा खो बैठे। इसके बाद बिग बॉस ने उमर को हिंसा करने के आरोप में बेघर कर दिया था। हालांकि, इससे पहले के सीजन में भी जमकर हिंसा हुई। सिद्धार्थ शुक्ला ने कई बार आसिम रियाज के साथ धक्का-मुक्की की थी, फिर भी उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया था। यह भी पढ़ें: Chahat Pandey के अलावा Bigg Boss में खुली इन 5 कंटेस्टेंट्स की पोल, लव लाइफ बनकर रह गई मजाक

Kishwer Merchant

किश्वर मर्चेंट शो को जीतने की पूरी काबिलियत रखती थीं। बावजूद इसके वो मेकर्स की घटिया साजिश का शिकार बन गई थीं और उन्हें अपनी ट्रॉफी अपने हाथों से छोड़नी पड़ी। किश्वर और प्रिंस नरूला को एक ऐसे टास्क में डाला गया था, जिसमें इन दोनों में से किसी एक का बाहर जाना तय था। हालांकि, दोनों ने कई घंटे तक एक-दूसरे से लड़ाई लड़ी और फिर किश्वर ने भावना में बहकर खुद शो से बाहर जाने का फैसला लिया क्योंकि वो प्रिंस को अपना भाई मानती थीं। आखिर में इन दोनों में से कोई एक तो आउट होना ही था।


Topics:

---विज्ञापन---